Yoast SEO Plugin Setup In Hindi के इस आर्टिकल में जानेंगे 14 critical steps जो Yoast SEO Plugin के Setup से जुडी हैं. How To Set-Up Yoast SEO Wordpress In Hindi • 2020 Beginner’s Guide •
आज की पोस्ट में जानते हैं WordPress पर Yoast SEO Plugin की मदद से, Google Search Engine के First Page पर आसानी से कैसे Rank करा सकते है?
आज के समय में Yoast SEO को WordPress का सबसे Advanced Plugins माना जाता है, Yoast SEO की मदद से आप अपने पोस्ट को SEO Friendly बना सकते है जिससे की आपकी पोस्ट Google Search Engine के First Page पर Rank हो सके.
तो आइये चलते है बिना किसी ब्रेक के सीखते है How to Install and Setup WordPress Yoast SEO Plugins In Hindi के इस आर्टिकल की और जानते हैं Step By Step WordPress पर Yoast SEO Plugin की Setting करके अपने पोस्ट को Google Search Engine के No.1 Position पर लाना
Type of Yoast SEO Plugins
Yoast Plugin के दो Type से उपलब्ध हैं. एक तो Free और दूसरा Premium Features में, अगर आप beginner’s है तो Free वाला ही Features इस्तेमाल करे क्युकि इसके अन्दर आप को सभी Options मिल जाते हैं. जिससे आप आसानी से Google Search Engine में Rank करा सकते हैं.
Yoast Premium Features Hindi
Free Plugin में आप Single Keyword को Target कर सकते है, और Yoast Premium Plugin में आप Five Keyword को Target कर सकते है.
तो आज की Yoast SEO Plugin Setup In Hindi के पोस्ट में सीखेंगे अब Free Features का इस्तेमाल करना आज की 2020 Best Yoast SEO Guide में..
Yoast SEO Plugin Setup In Hindi
Yoast SEO Plugin Full Setting In Hindi
Setup —A सबसे पहले आप अपने WordPress के Dashboard को Login कर ले, इसके बाद आपका WordPress का Dashboard Open हो जायेगा. |
![]() |
Setup —B जैसे ही आपका वर्डप्रेस का डैशबोर्ड Open हो जाएगा इसके बाद आप Left Side में Menu Bar की Menu में जाकर Plugin Option पर Click करे.
Setup —C जैसे ही आपका Plugins का Page खुलेगा आपको ऊपर की Side में Add New का Option मिलगा आप उस पर पर Click करे.
Setup —D इसके बाद आप Plugin के Page में Right Side में Search Box का Option मिलेगा आप उसमें जाकर Yoast SEO को Type करके Search करे. Yoast Plugin आपके सामने Show हो जाएगा.
Setup —E जब आपका Yoast Plugin Tool Show हो जाएगा तो आप Install Now पर Click करके उस Plugin को Install कर ले. कुछ ही सेकेंडो में आपका प्लगइन इंस्टाल हो जाएगा.
Setup —F जैसे ही आपक Yoast Plugin इंस्टाल हो जाएगा उसके बाद आपको इस Yoast Plugin को Activate करना होगा, आप इसे Activate करने के लिए Activate Option पर Click करे कुछ ही समय में Yoast Plugin Activate हो जाएगा और आपके Page के Left Side के Munu में शो होने लगेगा.
चलिए शुरू करते है Yoast Plugin की सेटिंग /Lets Start Yoast SEO Plugin Setup ? |
तो दोस्तों आइये सिखते है Yoast Plugin के शुरू से लेकर अन्त तक की सारी Setting को Step By Step SEO से जुडी Yoast SEO Plugin Setup In Hindi के पोस्ट में. जिसे आप अपनी Website पर Use करके ज्यादा से ज्यादा Organic Traffic पा सकते हैं.
General
Dashboard
“Setup —1” जब आपका Yoast Plugin Install हो जाएगा तो सबसे पहले हमें इसकी पूरी Settings को Complete करना पड़ता है, इसकी सेटिंग करने के लिए आपको Menu में SEO पर Click करना होगा इसके बाद General का Page Open हो जाएगा तो सबसे पहले आपको इसका Configuration करना पड़ता है, तो आइये सिखते है हम Step By Step Yoast SEO Configure In Hindi करना.
Configuration Wizard
“Setup —2” यहाँ पर सबसे पहले आपको Configuration Wizard पर Click करना होगा, जैसा की नीचे चित्र में बताया गया है.
जब आप Configuration Wizard पर Click करेंगे फिर इसके बाद आपके सामने Environment का पेज खुलेगा, अगर आपकी Website Index कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं यानि कि Live है तो आप A पर Select करके Next पर Click कर दे.
- अगर आपकी Website Live है या Index करने के लिए Live है तो A पर Select करे.
- यदि आपकी Website Under Construction है या Index के लिए Ready नहीं है तो B पर सेलेक्ट करे.
“Setup —3” इसके बाद आपकी वेबसाइट किस तरह की है यह Option आपके सामने दिखाई देगा, इसमे कई सारे Option आपके सामने दिखाई देंगे,
आपकी Website इसमे से जिससे Related है. आप उसी Option को Select करे, यदि आपकी Website एक Blog है तो A Blog के Option को Select करे, उसके बाद Next पर Click करे.
“Setup —4” इसके बाद Company या Person का Option आपके सामने आएगा, यदि आप किसी Company क्वे लिए Website या Blog बना रहे है तो Company को Select करे, यदि आप अपने खुद के लिए Website या Blog बना रहे है तो Person पर Select करके Next पर Click करे.
Search Engine Visibility
“Setup —5“ इसके बाद आपके सामने Search Engine Visibility का Page आएगा, इसमे आपको यह बताना होगा कि आप अपने Post या Pages को Search Engine में दिखाना चाहते है या नहीं,
इस Option को आप Yes ही रहने दे इसको Change न करे Next पर Click करे. क्युकि SEO Google Search Engine के लिए ही की जाती हैं.
Multiple Authors
“Setup —6“ इसके बाद आपके पास Multiple Authors का Option आएगा, यदि आपके Blog पर Multiple Author है तो No पर Select करे, यदि आप खुद अपने Blog को चलाना चाहते है तो Yes को Select करे और Next पर Click कर दे.
[/su_table]Title Settings
“Setup —7“ अब Title Settings का Page खुलकर सामने आयेगा, जिसमे आप अपने Blog का Title Add करे और अपने हिसाब से Title के Separator को Select करे और Next Option पर Click करे.
“Setup —8“ इसके बाद आप अपनी Website को Yoast Plugin के द्वारा Track करवाना चाहते है तो उसे Yes पर रहने दे यदि आप Track नहीं करवाना चाहते है तो No पर Select करे और Next पर Click करे. आपकी Configuration का Setup Complete हो जाएगा.
Features
SEO Analysis :- सबसे पहले हमें SEO Analysis का Option मिलता है जहा हम अपनी Post को Ready करते है तो हमें निचे एक SEO Analysis का एक Option मिलता है,
जिससे हम अपने पोस्ट को SEO Friendly बना सकते है. यह Green ( Good ), Medium ( Improvement ), Red ( Problems ) को बताता है, तो इसे आप Enable ही रहने दे.
Readability Analysis :- यह Option आपके Post के Paragraph और Sentence के Short से लेकर Long Word को आपकी Post में अछे तरीके से दिखाने को बताता है. तो इसे भी आप Enable ही रहने दे.
Cornerstone Content :- यह Option आपके Post में जितने भी Most Valuable Content को Mark करता है. इसे आप Off कर सकते है.
Text Link Counter :- यह Option आपके Post और Pages में जितने भी Text Link होते है ये उन सभी Text Link को Count करता है. इसे आप Off कर सकते है.
XML Sitemap :– इस Option में हम अपनी Website की XML Sitemap Generate करके Google Search Engine मे अपनी Post या Categories चाहे जिसे भी आप Index करना चाहते है करा सकते है, तो भी आप On ही रहने दे.
Ryt Integration :- यह Option आपकी हर दिन Website की Search Visibility को Check करता रहता है, तो इसे आप Off कर दे.
Admin Bar Menu :- यह Option आपकी Top Navigation में Yoast SEO की Menu को Show करता रहता है. तो इसे आप Off कर दे.
Security :- No Advanced Setting For Author :– इस Option को On करने से Auther पोस्ट को Search Engine से Remove नहीं कर सकता, सिर्फ Admin ही Remove कर सकता है.
General Function के Feature Option में सारी Settings करने के बाद Save Changes पर Click करे. आपकी Feature Option की सारी Setting Save हो जायेगी. Setup
Webmaster Tools
“Setup —10“ हम अपने ब्लॉग की पोस्ट को सबसे पहले Rank कराने के लिए अलग अलग Search Engines में Add कराते है जिससे की हमारी Website अलग अलग Search Engines में Rank हो सके, और वह से हम अपनी Website की Post के लिए Traffic ला सके.
तो आईये हम नीचे अपनी पोस्ट में देखते है कि हम अपनी पोस्ट को कौन कौन से Search Engines में Add करा सकते है, जिससे की हम अपनी Site को Grow करा सके.
Baidu Verification Code :- हम अपनी Blog की Home Page के URL को Baidu की Search Engine में Add कराकर उस Search Engine की Verification Code निचे दिए गए Baidu वाले Box में Paste करके अपनी Site को Baidu की Search Engines में Add करा सकते है.
Bing Verification Code :- इस Search Engine में अपने Home Page के URL को Bing की Search Engine में Submit कराकर उस Verification Code को निचे Bing के Box में Paste करके Bing के Search Engine में अपनी Site को Add कर सकते है.
Google Verification Code :- इस Search Engine में भी आप अपने Home Page के URL को Google Search Engine में Submit कराकर उस Verification Code को निचे दिए गए Google के Box में Paste करके Google के Search Engine में अपनी Site को Add कर सकते है.
Yandex Verification Code :- इस Search Engine में भी आप Google की तरह ही Home Page के URL को Yandex Search Engine में Submit कराकर उस Verification Code को निचे दिए गए Yandex के Box में Paste करके Yandex के Search Engine में अपनी Site को Add करा सकते है.
Search Aapearence
Yoast SEO Plugin Setup WordPress In Hindi के अगले Setup में Option आता है Search Appearance का जिसमे हम सबसे पहले बाते करेंगे General Option के बारे में, चलिए शुरू करते है इस Setting के बारे में सीखना.
General :- इस Plugin में हम General Option की Setting करना बहुत जरुरी होता है इसमे हम Google Search Engine को बताते है की हमारी Site किस Topic पर बनायीं गयी है ताकि कोई User आपसे Related Topic Search करे तो आपकी Site उस Result में शो हो सके.
Title Separator :- इस Option में आप जिस तरीके का आप Title Separator लगा सकते है आपके पोस्ट की Title में वो Sigh Show होने लगेगा, आप इन Options में से जिसे आप चाहे किसी एक को Select कर ले.
Homepage :- इस Option में अपनी पोस्ट की Title को Fill करे जिससे की आपके Homepage की एक Unique Title बन सके.
SEO Title :- यहाँ पर आप अपने Homepage का Title दे सकते है.
Meta Description :- इस Option आप अपने Website की एक Best और Unique Description को Type कर जिससे की कोई आपकी Site को Search Engine में Search करे तो उसकी एक Unique Description Show हो सके.
Knowledge Graph And Scheme. Org :- यदि आप किसी Optimization या किसी Company के लिए Site बना रहे है तो Organization या Company पर Select करे, यदि आपकी Site खुद के लिए बना रहे है तो Person पर Select करे.
Prasonal Info :- इस Option में आप अपने User Admin Panel का Name Select करे. इसके बाद निचे आप अपनी Website की Logo को Add करे जिससे की आपकी Website Unique लग सके.
Show Post In Search Result :- दोस्तों यह Option आपको अपनी Post को Search Engine Results में Show कराने के लिए बोलता है तो इसे आप Yes ही रहने दे.
Show SEO Setting For Post :- आप पोस्ट को जब लिखते है तो नीचे आपको SEO Optimizing का Option आता है इसे आप Show पर Select करे ताकि आप अपनी Post को बेहतर Optimize कर सके.
SEO Title :- इस Option में आप अपनी पोस्ट की Title को Select करे जिससे की आपकी Post में एक बेहतर Title Show हो सके.
Meta Description :- इस Option में आप अपने Meta Description को Blank ही रहने दे जिससे की जब आप अपनी पोस्ट को Type कर तो उस वक्त आप अपनी Post का Meta Description ऐड कर सके.
Page Setting
“Setup —13“ Show Page In Search Rasults :- यदि आप अपने Website के Page को Index कराना चाहते है तो Yes पर Click करे, आप इस Option को No पर ही Select रहने दे.
Show SEO Setting For Page :- यदि आप अपने Website के Page को SEO Optimyze करना चाहते है तो Show पर Click करे आप इस Option को Hide पर Click कर सकते है.
SEO Title :- इस Option में आप SEO Title को Blank ही रहने दे.
Meta Description :- इस Option में आप Meta Description को Blank ही रहने दे.
Media
“Setup —14“ Media :- इस Part में हम जानेंगे Media से Related Media & Attachment URLS के बारे में जिसमे हम Media URL के बारे में पढेंगे.
Media & Attachment URLS :- दोस्तों जब हम अपने WordPress की Blog Post में Image या Videos को Upload करते है तो WordPress उस Image या Videos का अपने आप Attachment URL बना देता है जो हमारे काम का नहीं होता है तो आप इसे Defualt हो छोड़ दे.
Taxoomies Catagaries
Show Catagaries In Search Rasults :- यदि हम अपनी Site की Catagaries को Google Search Engine में Index करना चाहते है तो इस Option को Yes पर Click करे,यदि Index नहीं कराना चाहते है तो No पर Click करे.
SEO Title :- इस Option में आप अपनी Catagaries की Title को By Default Blank ही रहने दे.
Meta Description :- इस Option में आप अपनी Website की Meta Description को By Default Blank ही रहने दे.
Show SEO Setting For Catagaries :- इस Option में आप By Default Hide ही रहने दे.
[/su_table]
Tag :- यदि आपको अपने पोस्ट में दिए गए Tag को Goggle Search Engine में Add कराना चाहते है तो आप अपने Tag को Index करा सकते है.
Show Tag In Search Results :- यदि आप अपनी Website की Pages को Search Engine में Index करना चाहते है तो Yes पर Click करे, यदि इंडेक्स नहीं करना चाहते है तो No पर Click करे.
SEO Title :- इस Option में आप अपने Page का SEO Title को By Default Blank ही रहने दे.
Meta Description :- यह Function में आप अपने Meta Description को Blank ही रहने दे.
Show SEO Setting For Tag :- आप अपने Page में Show SEO Setting को Show भी करा सकते है Hide भी करा सकते है.
Farmats :- इस Option में आप अपने Formats के Option को By Defualt Desable ही रहने दे.
Catagaries URLS :- यह Option को आप Simple ही Default ही छोड़ दे, इस Option से आपकी Site पर कोई Problem Create नहीं होंगी.
Archives Author Achives:- Yoast Plugin के इस Setting के Option को आप तभी Enable करे जब आपकी Site पर एक से अधिक Author हो, अगर कोई User आपके Author द्वारा लिखी गयी किसी Post को देखना चाहता है तो वह उस Author पर Click करके उसे देख सकता है. यदि आप अपनी वेबसाइट पर अकेले काम करते है तो आप इस Option को Desable ही रहने दे.
Date Archives Settings :- यदि आप अपनी Website की सभी Post को Date के साथ दिखाना चाहते है, तो इसे Enable करे नहीं तो इसे Desable करे.
Special Page :- इस Option में आप कुछ भी बदलाव न करे, आप इस Option को Default ही रहने दे.
यदि कोई User आपकी Site पर Visit कर रहा है तो यह आपके User को बताता है की आपकी Website में आपकी Post कहा पर रखी गयी है. यह सबसे ऊपर Navigation का काम करता है.
इस Settings को आप अपनी Theme या Template के हिसाब से Set करे, क्योकि दोस्तों ज्यादातर Theme या Templates में यह Option पहले से ही होता है तो इसे Enable करने की जरुरत नहीं है आप इस Option को Disable ही रहने दे.
RSS:- इस Option में आपको कुछ भी Setting करने की जरुरत नहीं पड़ती, यदि आपको Coding अच्छी जानकारी है तो Niche जो Veriable Show हो रहा है, उसके अनुसार आप RSS की Setting कर सकते है.
Social
Facebook Setting :- यदि आप अपने पोस्ट को Social Media पर शेयर करना चाहते है तो इसे Enable कर दे यदि आप अपने पोस्ट को Facebook पर Share नहीं करना चाहते है तो इसे Disable ही रहने दे. यदि आप इसे Enable करते है तो नीचे दी गयी कुछ Options खुलकर आते है.
Facebook App ID :- आप अपने पोस्ट को Facebook पर URL Blocking से बचने के लिए लिए इस Option में अपने Facebook App ID को Fill करे.
Frontpage Setting
- Image URL :- इस Option में आप अपने Homepage की Unique Image को Upload कर सकते है.
- Title :- इस Option में आप अपने Homepage की Unique Title को Fill करे.
- Description :- इस Option में आप अपने Homepage की Description को Setup कर सकते है.
Default Setting
Image URL :- इसमे आप अपने Homepage का Images को Image को Upload कर सकते है.
Twitter
यहाँ पर हम अपने Yoast Plugin में Twitter Share Option भी Setting के बारे में सिख लेते है.
Add Twitter Card Meta Data :- इस Option में हम इसको Enbale कर ले ताकि हमारी Image Twitter पर अच्छे तरीके से Show हो सके.
The Default Card Type To Use :- इसमे आपको Summary With Large Images पर Select करे, इससे आपकी Feature Image Twitter Achhe से दिखाई पड़े.
Pinterest :- चलिए दोस्तों हम सिखाते है कि अपने Social Option में Pinterest की Setting कैसे करते है.
हमारे Twitter जैसे Social Media को सेटिंग करने के लिए हम अपनी Twitter की Confirmation Code को यहाँ पर Fill करे.
Tools – Yoast SEO
“Setup —20“ अब हम Yoast SEO Plugin Setup In Hindi की Last Setting करते है जिसमे हमें 3 Option मिलेगा जिसमे हमें सबसे पहले Import And Export और उसके बाद File Editor और तीसरा Bulk Editor Functions की Setting करने के बाद हमारी Yoast SEO Plugin की साडी Setting Complete हो जायेगी. |
Import And Export :- इस Option में आप अपने Other SEO Plugin की Setting का Backup इसमे Import कर सकते है और हम अपने Yoast SEO के Plugin के Data को Export करके Download भी कर सकते है.
File Editor :- इस Option में आप अपने Site के robots.txt को Edit कर सकते है.
Bulk Editor :- इस Function में आप अपने Website को Search Engine में अलग अलग Title और उसकी Description को Add करा सकते है.
Final Word :-
आशा करता हूँ आपने How To Set-Up Yoast SEO Plugin Setup In Hindi • 14 Critical Steps में जरुर सिखा होगा Yoast SEO की सेटिंग को और आप के लिए उपयोगी साबित हुई होगी Yoast SEO Plugin In Hindi की पोस्ट.
नोट:- अगर आपको Yoast SEO Plugin का कोई Setup समझ में नहीं आया हो तो आप हमें Comment कर के पूछ सकते हैं.