जाने WordPress Dashboard Ki Setting Kya Hain और Kaise Kare? और जाने WordPress Ki Setting क्यों जरुरी हैं? Setting करने से क्या क्या फायदे मिलते हैं वेबसाइट को? तो जानते हैं Step By Step
दोस्तों यदि आप Beginners है तो आपको अपने WordPress की Installation के बाद आपको सबसे जरुरी होता है कि अपने Blog की Setting करना. जिससे की आपकी Website जल्द से Grow कर सके और Google Search Engine में Rank हो सके.
दोस्तों Beginners अपने Blog में शुरू से गलत Setting करते है जिससे की उनकी Website Grow नहीं कर पाती, आज मै आपको बताऊंगा General से लेकर Advanced सभी चीजो के बारे में WordPress Dashboard Ki Setting Kya Hain के इस पोस्ट में Step By Step.
जिससे की Beginners को अपने Blog की Setting करने में आसानी कर सके. यह पर मै आपको जीतनी भी सेटिंग बताऊंगा वो मैंने खुद Practical करके देखा है.
WordPress Dashboard Ki Setting Kya Hain Aur Kaise Kare?
Setup 1 General :-
हमें अपने Blog या Website की Setting करने के लिए हमें सबसे पहले General Option की सेटिंग करनी पड़ती है, फिर और सभी सेटिंग करना पड़ता है.
A » Site Title :- इसके इस Function में हम अपने Blog या Website की General Setting करने के लिए सबसे पहले हमें अपने Site का Title देना पड़ता है आप इसमें Click करके अपने Site का Title दे सकते है. |
B » Tagline :- General के इस Option में आपको अपने Blog के लिए एक Short में Line लिखना होता है आप इसमे अपने Blog के लिए उस Line को इसमे Fill करे. |
C » WordPress Address URL :- इसकी इस Column में पहले से ही आपके Blog के Homepage का URL होता है इसे आपको बदलने की जरुरत नहीं इस आप Default ही रहने दे. |
D » Site Address URL :- इसमे आपको अपने Homepage का URL मिलेगा इसे आपको बदलने की जरुरत नहीं इस आप जैसा है वैसे रहने दे. |
E » Administration Email Address :- इसमें Option में आप अपना एक Email दे सकते है यदि Email न हो तो आप अपना एक ईमेल Address बनाकर डाल सकते है. |
![]() |
F » Membership :- यदि आपको अपने Blog या Website पर Comment के लिए Login करना चाहते है तो इस Option पर Tick करे यदि नहीं करना चाहते है इस Option को Untick ही रहने दे. |
G » New User Default Role :- इस Option में आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं इसे आप इसे जैसे है वैसे ही रहने दे. |
H » Site Language :- इस Option में आपको अपने अनुसार भाषा का चुनाव करना होगा, इसमे आप अपने हिसाब से आप भाषा Select कर ले. |
I » Timezone :- इसमे आपको अपने देश के अनुसार Timezone सेट करने की जरुरत होती है इससे आपकी Post को Rank करने में आसानी होती है, यदि आप India में रहते है तो आपको Kolkata का Timezone Select करने की जरुरत होती है. |
![]() |
Setup 2 Writing :-
चलिए दोस्तों हम अपने Setting के दुसरे Option यानि की Writing के बारे में भी कुछ बाते जान लेते है. Writing में आपको कई सारे Functions मिलते है जिसकी आपको Setting करनी पड़ती है.
A » Dafault Post And Categories :- इससे इस Option में आप अपने Categories को Select कर ले, क्योकि जब आप अपनी Post को Publish करते है या Edit करते है तो आप वह पर अपनी Categories को Change कर सकते है. Categories को Set करने से हमारे Blog को पोस्ट को Part By Part में Devide कर सकते है ताकि यूजर को उस तरीके की Post पढ़ने में आसानी हो सके. ये हमारे पोस्ट को Google Ranking में भी Help करता है. B » Dafault Post Format :- इस Option में कई प्रकार के चीजे दी होती है जैसे, Standerd, Aside, Chat, Gallery, Link Image, Quotes Etc जिसमे से हमें अपने Post के Format को Standerd ही रखना चाहिए. इसमे अधिकतर Post के Format Standerd होते है यदि आपको अपने पोस्ट के Format को Change करना हो तो आप Dafault Post Format में जाकर अपने Format को Change कर सकते है.
C » Default Editor Form All Users :- इसमे दो तरीके के Post होते है Classic Editor और Block Editor. इसमे Default Classic Editor ही रहने दे ये आपके Post को Attractive बनाता है.
D » Allow Users To Switch Editors :- जब हम अपना पोस्ट करते है तो ऊपर के Side में एक Panel होता है जिसे Editor कहते है, यदि हमें उस Panel को Show करना है तो Yes यदि नहीं Show कराना है तो No पर Select करे.
Setup 3 Reading :-
दोस्तों सेटिंग के तीसरे Column को Setup करने के लिए आपको अपने के Left Side में जाकर Setting के Reading Option पर Click करने के बाद अपप्का Reading की Setting Open या खुल जाएगी.
तो चलिए दोस्तों इसकी सेटिंग के बारे में सीखते है जिससे की आप इसकी Proper सेटिंग कर पाएंगे, चलिए सिखाते है Step By Step.
Setup 4 Discission :-
सबसे पहले हमें अपने Dashboard Left Side में Setting पर जाकर Discussion के Option पर Click करे आपका Discussion का Page Open हो जाएगा,. वही से आप इसकी सेटिंग कर सकते है.
दोस्तों चलिए अब हम Discussion की सेटिंग को भी पूरा कर लेते है जिसमे हमें Comment से Related ही सेटिंग को पूरा करना पड़ता है. तो चलिए सिख लेते है Step By Step.
Setup 5 Media :-
WordPress के Dashboard पर Left Side में Setting पर जाकर Media की सेटिंग पर Click करे, इसमे आपको अपने Image की Size को अपने हिसाब से सेट कर ले, तो चलिए शुरू करते है अपने Media की सारी Setting को करना. आपको इसकी सेटिंग करने के लिए आपको अपने Dashboard के Left Side में Setting पर जाकर Permalinks के Option पर Click करना होगा, Click करने के बाद आपके Permalinks की सेटिंग का Page Open हो जाएगा. आप अपने URL की सेटिंग उयाहा से कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है अपने URL से Related Setting को Properly तरीके से करना जिससे की आपका एक Unique URl बन सके तो चलिए सिखाते है Step By Step. Common Setting :- इसके इस सेटिंग में आपको अपने Homepage के साथ आगे Date और Post का नाम दे सकते है चलिए हम एक एक करके इसके बारे में जानते है.Setup 6 Permalinks :-
Setup 7 What is Privacy :-
दोस्तों आप चलिए अब हम इसकी भी Setting कर लेते है तो इसकी सेटिंग करने के लिए Left Side में आप Setting पर जाकर आप Privacy के Option पर Click करे. तो चलिए इसकी भी सेटिंग को हम सिख लेते है.
Final Word :-
दोस्तों आशा करता हु कि आपको हमारा WordPress Dashboard Ki Setting Kya Hain और Kaise Kare? पोस्ट पसंद आया होगा और आपने इससे जरुर सिखा होगा. और जाना होगा WordPress Dashboard Ki Setting Kya Hain?
दोस्तों यदि आपको अब भी कोई Problem आ रही हो और आप नहीं समझ पाए हो वर्डप्रेस ड्रेसबोर्ड की सेटिंग मे दिए गए किसी भी भाग को, तो आप हमें Comment काले जरुर बताये.
दोस्तों यदि आपको WordPress से Related और ढेर सारी Post को पढना चाहते है. और सीखना चाहते हैं तो आप एकबार हमारे और भी Post पर जरुर Visit करे मैं आशा करता हु की आपको मेरी और भी Post जरुर पसंद आएगी. और आपको कुछ और अधिक नया सीखने को मिलेगा.