क्या आप जानते हैं UpdraftPlus Plugin Se WordPress Blog Ka Backup Kaise Le Te हैं कैसे Free में, Google Drive पर? तो आईये जानते हैं और सिखते हैं Updraftplus Plugin का complete Setup विस्तार से Step By Step हिंदी में.
तो आईये UpdraftPlus Plugin से WordPress Blog Ka Backup ले Google Drive Me और सुरक्षित करे अपने ब्लॉग पर की गई मेहनत को.
तो आप सही जगह पर है हम आपको बताएँगे की Updraftplus Plugin क्या है? और इससे Backup कैसे लेते है?
New Bloggers अपना खुद का Hosting और Domain खरीदकर अपना Blog Start तो कर देते है, लेकिन वो सबसे बड़ी गलती यह करते हैं. जो की अपने ब्लॉग Website का बिना Backup लिए ही अपने पोस्ट को निरंतर लिखे जाते हैं और अलग अलग बदलाव भी करते हैं.
लेकिन वह कभी भी अपने ब्लॉग या पोस्ट का Backup नहीं लेते और यही सबसे बड़ी गलती होती हैं. एक ब्लॉगर के द्वारा की जाने वाली.
क्या कभी आपने सोचा महीनों या वर्षों से जिस ब्लॉग पर आप काम कर रहे कड़ी मेहनत और ईमानदारी से. लेकिन अचानक ही उसका Data Crash हो जाए तो क्या होगा?
हमारे इस सवाल का जवाब आप अच्छे से समझ रहे होंगे की क्या होगा. आप सही सोच रहे हैं की आपने ब्लॉग का Backup नहीं लिया हैं तो आपकी वर्षो की मेहनत पानी में मिल जाती हैं.
अगर आपने अपने WordPress Blog Ka Backup लिया होता तो आप किसी भी तरह के Problem को मिनटों में सही कर सकते थे. और दुबारा से आप WordPress Blog को Recover कर सकते थे.
इसी लिए कहा गया हैं हमेशा अपने Data को Secured रखो उसका समय समय से Backup लो ताकि किसी भी तरह की समस्या आने पर उसका इस्तेमाल कर सके. बिना अपनी मेहनत को गवाए आसानी से WordPress Website Recover कर सके.
आज हम UpdraftPlus Plugin Se WordPress Blog Ka Backup Kaise Le पोस्ट में बताएँगे की Updraftplus Plugin क्या है? और जानेगे इसके द्वारा हम किस तरह से अपने WordPress का Complete Data का Backup प् सकते हैं वो भी फ्री में Google Drive पर.
आज की पोस्ट खास हैं आपके लिए, इस पोस्ट में विस्तार से बताया गया हैं Updraftplus Plugin के बारे में ताकि आप खुद से Backup Plugin को Install कर के Configure कर सके और Complete Settings को जाने.
Updraftplus Plugin क्या है
Table of Contents
What Is Updraftplus Plugin In Hindi ? वैसे तो WordPress में Data का Backup लेने के लिए कई सारे Plugins मौजूद है, जो की Free और Paid दोनों ही तरह से उपलब्ध है, लेकिन Updraftplus Plugin वर्डप्रेस का Best Plugin माना जाता हैं. इसे आप बड़ी ही आसानी से फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.
वर्डप्रेस के इस प्लगइन में हम अपने Website के Data को बड़े ही आसानी से Store करके रख सकते है जिससे किसी भी प्रकार की मुश्किल या Problem होने पर. हम अपने Data को दुबारा आसानी Recover कर सकते है.
सीखिए UpdraftPlus Plugin Se WordPress Blog Ka Backup Kaise Le
सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस में Updraftplus के Plugin को Activate कर लेना चाहिए, तो चलिए सीखते है Updraftplus Plugin को कैसे Activate करे और इसकी कैसे सेटिंग करे हिंदी में.
सबसे पहले आपको अपने WordPress में Plugins के Option पर जाकर Add New पर Click करे आपका Search Box Open हो जाएगा.
जैसे ही आपका वर्डप्रेस में Add New का Page Open हो जाएगा तो आप उसके Search Box में जाकर Updraftplus के Plugin को Search कर ले.
जब आप अपने Search में Updraftplus के Plugin को Search करेंगे तो आपके सामने Updraftplus का Plugin Open हो जाएगा. तब आप इसको Install पर Click करके Install कर ले.
जैसे ही आपक वर्डप्रेस में यह प्लगइन Install हो जाएगा तो इसको Activate के Option आर Click करे, कुछ ही सेकेंडो में आपक यह Plugin Activate हो जाएगा.
Full Setup Updraftplus Pluginm In Hindi ?
Updraftplus Plugin की सेटिंग करने के सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस में Installed Plugin पर जाकर आपको Updraftplus की Setting के Option पर Click करना होगा फिर कुछ ही सेकेंडो में इस प्लगइन का सेटिंग का Page Open हो जाएगा.
आपको अपने वेबसाइट के Data का Backup लेने के लिए इसमे बस आपको एक सेटिंग करने की जरुरत होती है जिससे आप अपने वेबसाइट का Backup ले सकते है. अपने वेबसाइट का बैकअप लेने के लिए आपको इस Option को Default ही रहने देना है.
यहाँ पर आप अपने वेबसाइट का Data जहा पर भी कलेक्ट करना चाहते है उस Option को Select कर ले, यहाँ पर मै आपको बताऊंगा कि आपको Free में कैसे अपने Website का Backup ले,
यहाँ पर आपको अपने Website का Remote Storage Select कर ले, Free में Backup लेने के सबसे बेस्ट होता है Google Drive जहा पर आप अपने Data को Free में Store कर सकते है.
जैसे ही आप अपने Goggle Drive पर Select करेंगे, तो आपको इसकी सेटिंग की पूरी List Open हो जाएगी जहा से आप Google Drive को सेटअप कर पायेंगे.
जाने UpdraftPlus Plugin Se WordPress Blog Ka Backup Kaise Le
Google Drive Folder :- इस Option में आप अपने Google Drive में जिस नाम से File को Save करना चाहते है उसको इस Option में Type करे.
Include In File Backup :- यहाँ पर आप अपने Option को देख ले कि आपकी सभी Files यहाँ पर Select होनी चाहिए . ताकि आपकी वेबसाइट का पूरा Data आपकी Google Drive में Store हो सके.
- Plugins
- Themes
- Uploads
UpdraftPlus Plugin Se WordPress Blog Ka Backup Kaise Le
Email :- यहाँ पर आप Email के Option को Select कर दे जिससे की आपक्वे Blog का Data उस Gmail के Drive में पहुच सके. जिसमे आप अपने Data को भेजना चाहते है. इसकी सारी Setting को Complete करने के बाद आप Save Changes पर Click करे.
जब आप Save Changes के Option पर Click करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का Interface खुलकर आएगा जहा पर आपको एक Link खुलकर आएगा आप उस पर Link पर Click करे.
जब आप उस Link पर Click करेंगे तो आपके सामने इस तरह का Page Open हो जाएगा जहा पर आपसे पूछा जाएगा की आप किस Gmail पर अपने Data को भेजना चाहते है. तो आप उसमे से कोई भी Gmail को Select करे.
जब आप अपने Gmail को Select कर लेंगे तो आपके सामने इस तरह का Page Open होकर सामने आएगा जहा पर आप Allow के Option पर Click करे, ताकि Updraftplus आपके Google Drive को Access करके Data Transfer कर सके.
जब आप ऊपर Allow के Option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस तरह का पेज खुलकर आएगा जहा पर आपके Website का नाम होगा उसके नीचे आपको Complete Setup का Option आप उस Option पर Click करे. आपका Updraftplus और Google Drive का Connection या Authantication Process एक दुसरे से Connect होने लगेगा.
इसके बाद आप अपने Updraftplus के Backup / Restore पर जाकर Backup Now पर Click करे.
जहा पर आपके सामने 4 Option खुलकर आएगा जिसमे आपको सभी Option को Select करना होगा.
1. First Option आपके Database का Backup लेने के लिए होता है. |
2. Second Option आपके सभी Files का Backup लेने के लिए होता है. |
3. Third Option आपके Remote Storage को Select करने के लिए होता है जहा पर आपका Data Transfer होता है. |
4. Forth Option होता है की सिर्फ आप ही अपने Backup को Manually Delete कर सकते है Updraftplus आपके Backup को Delete नहीं कर सकता. |
UpdraftPlus Plugin Se WordPress Blog Ka Backup Kaise Le
इन सभी Options को Select करने के बाद आपको नीचे Backup Now का Option मिलेगा आप उस पर Click करेट ही Backup का Process Start हो जाएगा. और कुछ ही देर में आपके ब्लॉग का Backup Google Drive पर Backup को Create कर देगा.
Final Word :–
आशा करता हु कि आपको हमारा “सीखिए UpdraftPlus Plugin Se WordPress Blog Ka Backup Kaise Le” से जरुर सिखा होगा की कैसे अपने वर्डप्रेस ब्लॉग का Backup लेते हैं अपने Google Drive पर.
अगर आपको UpdraftPlus Plugin Se WordPress Blog Ka Backup Kaise Le के कोई Step समझ में नहीं आया हो या कोई और ही UpdraftPlus Plugin में कोई Problem आ रही हो. तो आप comment कर के पूछ सकते हैं.