Important WordPress Plugins In Hindi में जानेंगे WordPress के महत्वपूर्ण 15+ Plugin को, जिसका हम Free में Use कर सकते हैं. जो SEO सहित Other Factors में वर्डप्रेस Blog को Powerful बना देगा.
WordPress Blogging के क्षेत्र में सबसे अधिक Popular Software माना जाता है. यह एक Open Source Software है, जिसे और Powerful बनाने के लिए बाज़ार में ढेरो Plugins उपलब्ध हैं.
जिसे हम अपने वर्डप्रेस पर इस्तेमाल करके अपने Website हो High Level तक ले जा सकते हैं. इन Plugins को Install करना और Use करना बहुत ही आसान होता है.
Best Useful Free WordPress Plugins In Hindi
WordPress पर हम अपना ब्लॉग तो बना लेते हैं लेकिन उसे और अधिक Powerful Search Engine Friendly और User Friendly बनाने के लिए हमें जरुरत पड़ती हैं Plugins की.
लेकिन New Blogger को यह नहीं समझ में आता की कौन-कौन से Plugins का हमें इस्तेमाल करना चाहिए? और जानकारी पाने के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर दी गयी प्लगइन की जानकारियों को पढ़ते हैं और ढेरो Plugins Install कर लेते हैं अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर.
जिसकी वजह से आपकी साईट का Loading Time बढ़ जाता हैं Slow हो जाती साईट और कई तरह Error भी आ जाते हैं जिसकी वजह से आपका ब्लॉग Rank नहीं कर पाता और Blogging Field में आप असफल हो जाते हैं.
तो आज की 15+ Important WordPress Plugins In Hindi में जानते हैं हमारे ब्लॉग को Powerful बनाने वाले महत्वपूर्ण WordPress Plugins को जिनका इस्तेमाल करके हम अपने ब्लॉग को जल्द से जल्द Google Search Engine के First Page पर Rank करा पायेंगे.
15+ Important WordPress Plugins In Hindi
Table of Contents
- 1 15+ Important WordPress Plugins In Hindi
- 2 Yoast SEO Plugin
- 3 Rank Math Plugin
- 4 TinyMCE Advanced
- 5 Wp-Optimize
- 6 Jetpack
- 7 Bj Lazy Load
- 8 Redirection
- 9 UpdraftPlus
- 10 Table of contents plus
- 11 Broken Link Checker
- 12 Contact Form 7
- 13 WP Smush
- 14 Akismet Anti-Spam
- 15 Add Inserter
- 16 Google Kit
- 17 Related
Yoast SEO Plugin
Plugin 1 » दोस्तों आपको वर्डप्रेस Install करने के बाद आपको सबसे पहले Yoast SEO के Plugin को Install करके Activate कर लेना चाहिए. Yoast Plugin सभी SEO Plugins में सबसे बेस्ट माना जाता है. इस Plugin को अब तक 5+ Million से भी ज्यादा User इसका इस्तेमाल कर रहे है.
यह प्लग-इन आपके पोस्ट को SEO करने में आफी मदद करता है जिससे की नए Bloggers इसे Use करके अपनी पोस्ट को Google Search Engine में Rank करा सके और अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक पा सकते हैं.
Yoast प्लग-इन आपको Free Version और Paid Version दोनों सुविधा उपलब्ध कराता है जहा से आप इसका Free Version भी इस्तेमाल कर सकते है और Paid Version का भी इस्तेमाल कर सकते है. Yoast को हम Free में भी इस्तेमाल करके अपनी पोस्ट को Google में Rank करा सकते है.
इसमे आपको अपने Post के Focus Keyword, Meta Description, टैग, URL, टाइटल, और पोस्ट के Word को Count करके आपको अपने पोस्ट को On Page SEO या SEO Friendly बनाने में काफी मदद करता है, जिससे की आप अपने पोस्ट की Full SEO कर सके.
Rank Math Plugin
Plugin 2 » Rank Math Plugin SEO के Factor से सबसे ज्यादा फायदेमंद Plugin माना जाता है जिसमे हमें कई सारे Feature मिलते है.
जिससे की New Bloggers इसका उपयोग करके अपने Focus Keyword पर आसानी से Rank करा पाते है,
इस प्लगइन में आप अपने Focus Keyword के साथ साथ 1 या 2 Keyword और भी Add करा सकते है जिससे आपके Ranking की Chances और भी ज्यादा बढ़ जाते है.
इस प्लगइन में आप Additional, Title Readability, और Content Readability को भी Optimize कर सकते है यह Plugin अभी Yoast Plugin के मामले में अभी नया है फिर भी इस प्लगइन को अब तक कुल 4+Lakh से भी ज्यादा User इसका इस्तेमाल कर रहे है.
ध्यान दे:- Rank Math Plugin या आप Yoast SEO के Plugin में से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं दोनों ही आपको फ्री में उपलब्ध हैं. |
TinyMCE Advanced
Plugin 3 » जब हम अपने Blog या Website को Install करते है तो उसमे हमे Block Editor मिलता है जिसमे आपको एक Limited Feature ही मिलते है.
अगर आप TinyMCE Advanced के Plugin Install करते हैं तो आपको Classic Editor मिलता है जो आपके Article को अच्छे से डिजाईन कर सकते हैं और अपने आर्टिकल को Unique बना सकते हैं.
इस Plugin को अब तक कुल 2+ Million User ने Install करके इसका इस्तेमाल कर रहे है. इसमे आप अपने Heading की डिजाईन Set कर सकते है, और अपने पोस्ट में Table Add कर सकते है.
इसमे आप अपने पोस्ट में Bullet Text को भी Add कर सकते है, इसमे इसी तरह के कई Functions मौजूद कराये जाते है. जो आपके Article को Unique ही नहीं User Friendly भी बनाता हैं.
Wp-Optimize
Plugin 4 » Wp-Optimize Plugin आपके WordPress के Data Base को Clean करने के लिए यह एक Best Plugin है, यह Plugin सभी फालतू की चीजे को जैसे:-
- CACHES PAGES
- SPAM COMMENTS
- CLEANS THE DATABASE
- COMPRESSES IMAGES
चीजों को हटाता है जिससे की आपकी Website की Loading Speed Fast हो जाती है. और जल्द ही Visible होती हैं. यह आपके Website को Optimize करता है और आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने लगता है.
Jetpack
Plugin 5 » Jetpack Plugin वर्डप्रेस का सबसे Best Plugin माना जाता है, यह Plugin आपके साईट को Track करता है जिससे की आप अपने साईट के View को जान सके.
जब आप अपना ब्लॉग Publish करते है और Social Media पर शेयर करते है, ये प्लग-इन आपके हर Source से View का Data Collect करके आपके Admin पेज पर Show करता है.
Jetpack Plugin Free और Paid Features उपलब्ध है. Beginners Free में इसका Use कर सकते है. इस Plugin को अब तक 5+ Millions से भी ज्यादा user इस्तेमाल कर रहे है.
Bj Lazy Load
Plugin 6 » आप अपने Website पर Lazy Load को Install करके अपने आर्टिकल में इस्तेमाल की गई Images को Optimize कर सकते हैं.
Lazy Load का इस्तेमाल करने से हमें यह फायदा मिलता हैं जब भी कोई User आपके आर्टिकल को Open करता हैं तो उस टाइम आपका ब्लॉग एक साथ आपके आर्टिकल में दिए गए Images को एक साथ लोड नहीं करता बल्कि यह प्लगइन जैसे जैसे User आपकी वेबसाइट खोलता है पेज को स्क्रॉल-डाउन कर के वैसे वैसे ही आपकी Image लोड होती हैं
जिसकी वजह से आपके ब्लॉग का Loading Time कम होता हैं और फ़ास्ट आप का ब्लॉग खुलता हैं. यह Plugin आपके वेबसाइट की Performance को काफी हद तक Improve करता है.
Redirection
Plugin 7 » Redirection Plugin को WordPress के लिए महत्वपूर्ण माना गया हैं. क्योकि इस प्लगइन की मदद से आप अपने पुराने URL को बड़े ही आसानी से किसी और URL पर Redirect कर सकते है.
Redirection प्लगइन आपके 404 Page Not Found URL को भी Track करता है, जिसमें आप 301 Redirect Set कर सकते है.
Redirection Plugin की मदद से आप अपने पुराने URL को अपने ने URL पर आसानी से Redirect करा सकते है और इसमे आपके Google Search Ranking और आपके Domain की Authority पर कोई फर्क नहीं पड़ता, यह प्लगइन पूरी तरह Secured है.
UpdraftPlus
Plugin 8 » Backup Plugin हमारे वेबसाइट का डेटा Collect करने के लिए होता है क्योकि हमारे वेबसाइट का Data Hosting देने वाली कंपनी के पास Collect रहता है.
लेकिन कभी कभी Website में Error या Website Hack होने से Website का Data खोने का डर रहता है, इससे बचने के लिए हमें वर्डप्रेस के Backup Plugin का उपयोग करना चाहिए.
UpdraftPlus Plugin हमारे वेबसाइट का समय समय पर Backup लेता रहता है जिससे की हमारे वेबसाइट के डाटा खोने डर नहीं रहता है, और हम उसके Backup से अपने वेबसाइट को आसानी से Recover कर सकते है.
Table of contents plus
Plugin 9 » वर्डप्रेस में Table Of Content SEO के Factor से जरुरी भी है इसकी मदद से आपके User को आपका बड़े से बड़ा पोस्ट पढ़ने में बहुत आसानी हो जाती है,
ये एक फॉर्म की तरह होता है इसमे आप अपने Headings को Add करा सकते है. और अपने आर्टिकल को User Friendly बना सकते हैं.
Table of contents plus प्लगइन में आप अपने H2, H3, H4, H5, H6, को एक जगह पर Show करा सकते है. जिससे की User को जिस Type की Headings को पढ़ने का मन है तो वो इस Table के माध्यम से Direct उस Heading तक आसानी से पहुच सकता है.
इसको आप अपने हिसाब से अपने पोस्ट में या Header या फिर Footer में कही भी लगा सकते है. इस प्लगइन को कुल मिलाकर अब तक 3 लाख से भी ज्यादा User इसका इस्तेमाल कर रहे है, यह प्लगइन आपके पोस्ट के लिए Important है.
Broken Link Checker
Plugin 10 » Broken Link उस Links को कहा जाता है जिसमे Visitor को उस Link को Open करने में Error हो या 404 Page Not Found Show करे.
वर्डप्रेस में हम इसे आसानी से Broken Link को Control कर सकते है. इसमे हमें Broken Link Checker का एक Plugin मिलता है जिसकी मदद से हम वेबसाइट के सभी Broken Links का पता लगा सकते है.
यह प्लगइन आपके वेबसाइट के सभी URL के Links को Check करता है, इसको सभी Links को Check करने में कुछ समय भी लग जाते है, ये समय आपके Site आपके Website में Broken Links पर निर्भर करता है.
Contact Form 7
Plugin 11 » Contact Form 7 Plugin वर्डप्रेस में Important Plugin में शामिल है क्योकि यह प्लगइन हमें Contact Us Page बनाने में मदद करता है.
जिससे हम अपने वेबसाइट के लिए Contact Us Page बना सकते है जिससे की हमारे Visitors या Viewer को हमसे Contact करने में आसानी हो सके.
Contact Form 7 Plugin हमें Free और Paid दोनों प्रकार के Version में उपलब्ध है. हम इसे फ्री में भी Use कर सकते है और कुछ पैसे देकर भी हम इसे Use कर सकते है.
WP Smush
Plugin 12 » वेबसाइट पर हम हर दिन पोस्ट करते रहते है और पोस्ट में हम कई Images को Upload करते रहते है, जिससे की हमारे वेबसाइट का Load बढ़ जाता है,
जिससे हमारी वेबसाइट Speed Slow हो जाती है और हमारी Ranking गिरने लगती है, जिसके कारण हम Post Rank नहीं करा पाते.
WP Smush Plugin की मदद से हम अपने Images को Optimize, Compress कर सकते है जिससे की हमारी वेबसाइट की Speed Fast हो जाती है और हमारी Post के Ranking के Chances बढ़ जाते है.
Akismet Anti-Spam
Plugin 13 » वर्डप्रेस पर बहुत से Plugins मिलते है जिसकी मदद से आप अपने Website को Fast, Secured Backup, कर सकते है, जब आप अपने WordPress को Install करते है तो यह Plugin अपने आप ही Install हो जाता है,
Akismet Anti-Spam Plugin आपके Website के Sapm Comments को Delete करता है या यूँ कहे की Filter करता है, जिससे आपकी Website Spaming से Secured हो सके.
इसको Activate करने के लिए हमें इसकी API Key सहित कुछ Settings को करना होता है, इस Plugin को अब तक कुल 5 Million से भी ज्यादा User इसका इस्तेमाल कर रहे है.
Add Inserter
Plugin 14 » Blogging के क्षेत्र में ज्यादातर Bloggers अपने Blog पर Google Adsince का Add Show कराते है, लेकिन उनको अपने Add को Show करने में बहुत मुश्किल होती है. कि कौन सी Add कहा Show करानी है.
इस मुश्किल से बचने के लिए हम WordPress में Add Inserter का Plugin Install कर सकते है. जिससे की हम अपने Google Add का आसानी से Setup कर सकते है या Manage कर सकते है इससे हमें काफी आसानी होती है.
Google Kit
Plugin 15 » Google Site Kit गूगल का ही एक Popular प्लगइन है अप इस Plugin का इस्तेमाल करके अपने Google Adsince, Google Analytics, Google Search Cansole को एक ही जगह पर Open कर सकते है. जिसके लिए आपको अलग अलग गूगल की वेबसाइट पर जा कर Open करने की जरुरत नहीं पड़ती.
Final Word :-
आशा करता हू कि आपको Important WordPress Plugin In Hindi का यह आर्टिकल पसंद आया होगा. और बेस्ट वर्डप्रेस प्लगइन से जुड़े तमाम सवालो के जवाब को जाना होगा. और यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी.
WordPress Plugin Kya hai aur Kaise Install Kare? में सुझाये गए किसी भी प्लगइन के बारे में समझ में नहीं आया हो तो, आप हमें comment कर के पूछ सकते हैं.