Facebook Page Kaise Banaye In Hindi में जाने कि हम फेसबुक पर अपना पेज कैसे बनाये पूरी जानकारी पढ़े हिंदी में Step By Step.
आप सभी ने Facebook का नाम तो जरुर सुना होगा क्योकि फेसबुक ही Social Media के जगत का सबसे बड़ा Pletform है.
फेसबुक के द्वारा एक स्थान पर रहने वाला व्यक्ति दुसरे स्थान पर रहने वाले व्यक्ति से Social Media के माध्यम से बाते कर सकता है और फेसबुक को ही Social Media Marketting का सबसे बड़ा रूप दिया गया है.
दोस्तों आपके मन में सबसे पहला सवाल आ रहा होगा की फेसबुक का आविष्कार किसने किया ? हां आप आपका सोचना एकदम सही है, आईये दोस्तों हम देखते है कि फेसबुक की शुरुआत कब हुई और किसने की ?
फेसबुक जैसे सोशल मीडिया नेटवर्किंग की शुरुआत मार्क ज़ुकेरबर्ग ने सन 2004 में की. जिससे कि हम अपना व्यापर, बात-चीत, और एक समूह ( Group ) बनाकर जिससे लोग अपनी बातो को कई लोगो से शेयर करे सके, तो चलिए सीखते है कि फेसबुक पर पेज को कैसे बनाये ?
Facebook Page Kaise Banaye In Hindi
सबसे पहले यदि आपको इस साईट पर अपना पेज बनाने के लिए इसमे अपना अकाउंट बनाना होगा, फिर उसके बाद आप अपना फेसबुक पर आसानी से एक पेज बना सकते है.
Step :- 1 सबसे पहले आपको अपने फेसबुक पर लॉग-इन कर लेना होगा, लॉग-इन करने के आपको Email Id और Password की आवश्यकता होती है.
निचे दिए गए चित्र की सहायता से आप अपना Email Id और Password डालकर अपने Facebook Account में Login कर ले.
जब आप अपने फेसबुक पर लॉन-इन कर लेंगे तो आपके सामने आपका होम पेज खुलकर आपके सामने आ जायेगा.
Step :- 2 जब आपका फेसबुक का होम पेज खुल जायेगे तो आपके होम पेज के राईट साइड पर पर Plus ( + ) का Option दिखेगा आप उस आप्शन पर क्लिक करे.
Step :- 3 जब उस Plus ( + ) के Option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक List खुलकर सामने आएगा जिसमे Post, Story, Room, Page, Add, Group, Event आदि दिए होंगे, तो आप पेज के Option पर क्लिक करे.
Step :- 4 जैसे ही आप Page के Option पर Click करेंगे तो आपके सामने इस तरह का Interface खुलकर आ जायेगा जहा पर कुछ चीजे आपको भरनी पड़ेगी.
Step :- 5 आपको अपने पेज को बनाने के लिए ३ महत्वपूर्ण चीजे जो आपके पेज के लिए जरुरी है उसे पूरा करना होगा.
Page Name :- सबसे पहले आपको अपने पेज बनाने के लिए सबसे पहले अपने पेज का नाम लिखना होगा.
Categories :- यह Option में आपको अपने पेज की Category को तय करना होगा की आपका पेज किस तरीके का है आप उसे select कर ले.
Description :- यह Option में आप अपने पेज के बारे में लिखे, ताकि लोगो को पता चल सके कि आपका पेज किस तरह का है.
Step :- 6 जब आप इन तीनो चीजो को पूरा कर ले तो आपके सामने नीचे Create Page का Option दिखेगा आप उस Option पर क्लिक करे. कुछ ही सेकेंडो में आपका पेज बन जायेगा. जहा से आप अपने पेज को Setup कर सकते है.
Final Word :-
दोस्तों आशा करता हु आपको हमारे द्वारा बताया गे यह पोस्ट Facebook Page Kaise Banaye In Hindi जरुर पसंद आये होगा, यदि आपको आपको पोस्ट में किसी जगह चीजे न समझ में आये तो आप हमें कमेंट करके जरुर बताये मै जल्द से जल्द आपको रिप्लाई करूँगा.