Best Keyboard In Hindi Full Review में जाने Keyboard क्या है ? Keyboard कैसे काम करता है? और Top 5 ऐसे Keyboard जो आपके लिए फायदे मन्द साबित होगा.
हम सभी ने कीबोर्ड को देखा होगा और उसका इस्तेमाल भी किया होगा, और बहुत से लोगो को कीबोर्ड के बारे में जानकारी भी होगी, क्योकि कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में किसी भी काम के लिए या फिर टाइपिंग के लिए या फिर गेम खेलने के लिए हमें Keyboard की आवश्यकता या जरुरत पड़ती है.
बहुत से ऐसे लोग होंगे जिन्हें Keyboard के बारे में जानकारी नहीं होगी कि कीबोर्ड क्या होता है, कीबोर्ड का आविष्कार किसने किया, Keyboard का पूरा नाम क्या है और 5 ऐसे कीबोर्ड जो आपके लिए बेस्ट है, आइये जानते है पूरी जानकारी हिन्दी में Step By Step.
What Is Keyboard / कीबोर्ड क्या है ?
Keyboard कंप्यूटर का Input Device है इसमे कई तरह के Button होते है जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से कंप्यूटर को Command या निर्देश देने के लिए किया जाता है.
किसी व्यक्ति को कंप्यूटर पर काम करने लिए Keyboard और Mouse की आवश्यकता या जरुरत होती है, जिसके द्वारा वह टाइपिंग,फाइल सेव करना या किसी भी प्रोजेक्ट पर काम कर सकता है.
कंप्यूटर में कीबोर्ड एक ऐसा Input Device है, जो की सभी Input Device में से सबसे महत्वपूर्ण ( Important ) इनपुट डिवाइस होता है, कंप्यूटर में दो तरीके के Device होते है :-
- Input Device
- Output Device
जिस प्रकार एक इंसान के हाथ पैर के बिना वह विकलांग या दिव्यांग हो जाता है उसी प्रकार एक कंप्यूटर में कीबोर्ड के बिना उसका कोई कार्य नहीं हो सकता है, सरल शब्दों में कहा जा सकता है कि कीबोर्ड कंप्यूटर का एक मुख्य अंग है.
- प्रश्न :- Keyboard को हिंदी में क्या कहा जाता है ?
- उत्तर :- Keyboard को हिंदी में कुंजीपटल कहा जाता है.
Keyboard का आविष्कार किसने किया ?
क्रिस्टोफर लैथम शोलेज (Christopher Lathom Sholes) ने पहले व्यवहारिक टाइपराइटर और Qwerty कुंजीपटल का अविष्कार किया था, इन्होने इसका आविष्कार सन 1868 में किया था, जो की आज के समय में इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है.
Keyboard का इस्तेमाल कैसे करते है ?
Keyboard का इस्तेमाल आप बहुत ही आसान तरीके से कर सकते है यदि आप कीबोर्ड का इस्तेमाल करना नहीं जानते है तो आप नीचे दिए गए निर्देशों को पढ़कर के कीबोर्ड का इस्तेमाल बड़ी ही आसानी से कर सकते है.
- सबसे पहले आपको कीबोर्ड का इस्तेमाल करने के लिए आपको कीबोर्ड को कंप्यूटर के कनेक्ट करना होगा.
- Computer में आपको टाइपिंग या Command देने की लिए कीबोर्ड की Basic Knowledge का होना बहुत जरुरी है.
- कीबोर्ड में आपको टाइपिंग करने से पहले आपको इसके Keys की के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए.
Keyboard का पूरा नाम क्या है ?
यदि आप परेशान है कि Keyboard का पूरा नाम क्या है, तो हम आपको बताते है कि Keyboard का पूरा नाम क्या है. आइये नीचे हम देखते है.
- K :- Keys
- E :- Electronic
- Y :- Yet
- B:- Board
- O :- Operating
- A :- A-Z
- R :- Response
- D :- Dictectly
Dell KB216 Wired Multimedia USB Keyboard
Dell का KB216 Wired Multimedia USB Keyboard हमारी List में पहले नंबर पर है, ये आपको आसानी से 900 रुपये से 1000 रुपये के बीच की Price में मिल जाता है.
इसमे सुविधाजनक Multimedia Keys आपको Play, Pause, Rewind और Fast Forward Plus Volume Control आपके कार्यों को आसानी से करने देती हैं.
यह एक Compact Design के साथ मौजूद है, यह एक पूर्ण आकार का Keyboard और Number Pad है, जो कि Dell Wired Keyboard है जो घर और कार्यालय के वातावरण के लिए बेस्ट है.
Dell Keyboard भारतीय कंपनी द्वारा बनाया गया है, और यह खरीदने की तारीख से 1 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है.
यह Dell द्वारा बनाया गया Keyboard है, इसका Model Name Dell KB216 Blackहै और इसका मॉडल नंबर 580-ADMT है, इसकी लम्बाई-चौड़ाई ( Height-Width ) 44.17 X 12.73 X 2.44 Cm है और इसका वजन ( Weight ) 502 G है.

Brand :- | Dell |
Model :- | 580-ADMT |
Model Name :- | Dell KB216 Black |
Hardware Interface :- | USB |
Special Feature :- | Multimedia |
Mounting Hardware :- | Laptop Keyboard |
keyboard Description :- | Multimedia |
Connector Type :- | Wired |
Country Of Origin :- | India |
Product Dimensions :- | 44.17 x 12.73 x 2.44 cm; 502.92 Grams |
Zebronics Zeb- DLK01 USB Multimedia Keyboard
Zebronics का Zeb- DLK01 USB Multimedia Keyboard हमारी List में दुसरे नंबर पर आता है, ये आपको आसानी से 700 रुपये से 800 रुपये के बीच की Price में मिल जाता है.
Zebronics का ZEB-DLK01 एक Black ( कला ) USB कीबोर्ड है जिसमें 104 Chiclet Keys के साथ एक Slim Design मौजूद है, जो इस Keyboard को दिखने में एक अलग और Attractive Look प्रदान करती है.
इस Keyboard में 12 integrated Hot Keys उपलब्ध है और यह 1.8 मीटर लम्बे केबल ( Wire ) के साथ आता है. यह Typing के मामले में Best Keyboard है और यह UV Coated Keys के साथ मौजूद है.
यह एक USb Interface वाला कीबोर्ड है, और यह चीन द्वारा बनाया गया प्रोडक्ट है, इस कीबोर्ड का मॉडल नंबर ZEB-DLK01(black) है , और इसे बनाने वाले DONGGUAN COUSO TECHNOLOGY CO., LTD है, इसकी लम्बाई-चौड़ाई ( Height-Width ) 7.8 x 47.2 x 3.5 cm है इसका Weight 670 g है.

Brand :- | ZEBRONICS |
Colour :- | Black |
Product Dimensions :- | 7.8 x 47.2 x 3.5 cm; 670 Grams |
Item Model Number :- | ZEB-DLK01(black) |
Including Component :- | 1 keyboard |
Country Of Origin :- | China |
यदि आपको यह Keyboard पसंद आता है और आप इस Keyboard को खरीदना ( Buy ) करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए Link पर जाकर वहा से इसे खरीद सकते है.
Live Tech April Stylish USB Keyboard
Live Tech का April Stylish USB Keyboard Wired Water Drop Key Design हमारी List में तीसरे नंबर पर आता है, ये आपको आसानी से 1200 रुपये से 1300 रुपये के बीच की Price में मिल जाता है.
इस Keyboard का Layout Best और आरामदायक टाइपिंग के लिए बनाया गया है. और यह कीबोर्ड हाथ में लगभग किसी भी काम पर हर रोज उपयोग के लिए बेहतर है.
इस कीबोर्ड Water-Drop Keys Designs उपलब्ध है जो की आपके पुरे कंप्यूटर सिस्टम को आकर्षक और अच्छा लुक देता है, इसमें गलत Keys को टाइपिंग से बचने के लिए Best Quatlity की Keys दी गयी है.
यह एक लंबे और अच्छे USB Port के साथ आसानी से Setup हो जाता है, यह कीबोर्ड लम्बे समय तक चलने वाला विश्वशनीय कीबोर्ड है, जिसे आप Windows 7, 8, या 10 किसी भी Sofatware के साथ Connect कर सकते है.
यह पतला और चिकना डिजाईन में उपलब्ध है जो की आपके हाथो को आरामदायक टाइपिंग करने के लिए सहयोग करता है, आईये हम नीचे इसकी Specification के बारे में जान लेते है.

Brand :- | Live Tech |
Colour :- | Black |
Product Dimensions :- | 14.5 x 2.6 x 44 cm; 483 Grams |
Item Model Number :- | April |
Country Of Origin :- | China |
अगर आपको यह Keyboard पसंद आता है और आप इस Keyboard को खरीदना ( Buy ) करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए Link पर जाकर वहा से इसे खरीद सकते है.
TVS Electronics Champ Heavy Duty Keyboard
TVS का Electronics Champ Heavy Duty Keyboard हमारी List चौथे नंबर पर आता है, ये आपको आसानी से 900 रुपये से 1000 रुपये के बीच की Price में मिल जाता है.
यह कीबोर्ड को Stylish और मजबूती के साथ डिजाईन किया गया है जिसे हम गिन सकते है इसके नरम Keys और इसके Rasistant Design के लिए.
यह Keyboard TVS ELECTRONICS कंपनी द्वारा बनाया गया है इसका Item Part Number TEC_3 है, इसका Special Feature Multimedia, Ergonomic, Laser है और यह Multimedia कीबोर्ड है जिसे चीन जैसे देश ने बनाया है.

Brand :- | TVS ELECTRONICS |
Product Dimensions :- | 47.5 x 17.8 x 3.4 cm; 572 Grams |
Item Part Number :- | TEC_3 |
Special Features :- | Multimedia, Ergonomic, Laser |
Mounting Hardware :- | Keyboard |
Keyboard Description :- | Multimedia |
Connector Type :- | ChinaWired |
Country Of Origin :- | China |
अगर आपको यह Keyboard पसंद आता है और आप इस Keyboard को खरीदना ( Buy ) करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए Link पर जाकर वहा से इसे खरीद सकते है.
Amkette Xcite Pro USB Keyboard (Black)
Amkette का Xcite Pro USB Keyboard (Black) हमारी List पाँचवे नंबर पर आता है, ये आपको आसानी से 400 रुपये से 500 रुपये के बीच की Price में मिल जाता है.
यह Spill Resistant Design Keyboard है जो एक Touch में Multimedia और Internet का इस्तेमाल कर सकते है, इसमें अधिक और शांत टाइपिंग के लिए चिकनी Key Stroke बनाया गया है.
यह UV Coated Keys के साथ आता है जो Keys के Letter को गायब होने से रोकती है, और यह 1 साल की वारंटी के साथ मौजूद है.
यह कीबोर्ड AMKETTE कंपनी द्वारा बनाया गया है, यह काले रंग ( Black Colour ) में उपलब्ध है, इस प्रोडक्ट की लम्बाई-चौडाई ( Height-Width ) 47 x 2.7 x 15.2 cm है तथा इसका वजन (Weight ) 457 Grams है. इस कीबोर्ड का मॉडल नंबर Xcite PRO Keyboard है और यह चीन द्वारा बनाया गया कीबोर्ड है.

Brand :- | Amkette |
Colour :- | Black |
Product Dimensions :- | 47 x 2.7 x 15.2 cm; 457 Grams |
Item Model Number :- | Xcite PRO Keyboard |
Including Components :- | Keyboard |
Country Of Origin :- | China |
अगर आपको यह Keyboard पसंद आता है और आप इस Keyboard को खरीदना ( Buy ) करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए Link पर जाकर वहा से इसे खरीद सकते है.
Final Word :-
आशा करता हू कि आपको कीबोर्ड के बारे में जो आज बताया गया है आप पोस्ट को पढ़कर keyboard के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे और अपने लिए बेस्ट Keyboard भी ढूँढ लिए होंगे.
यदि आपको इन पाँचो कीबोर्ड में से किसी भी कीबोर्ड को खरीदना है तो जिस भी keyboard को आपको खरीदना उसी के नीचे उस Keyboard का Link दिखेगा आप वहा से जाकर Keyboard को खरीद सकते है.
हमारी आज की पोस्ट में यदि आपको किसी भी Topic में कोई भी परेशानी या कोई Topic न समझ में आया हो तो आप हमें Comment करके जरुर बताये ताकि मैं आपको उसके बारे में जल्द से जल्द बता सकू.