Add Social Share Buttons to WordPress Hindi में सीखेंगे अपने ब्लॉग में शेयर बटन लगाना, जो User Friendly Blog के लिए सबसे जरुरी होता हैं.
How to Add AddToAny Share Buttons in WordPress की यह पोस्ट आपकी मदद करेगा, आपके अपने Blog पर अलग-अलग सोशल मिडिया के शेयर बटन लगाने में.

“तो क्या आप तैयार हैं?” बिना कोडिंग के बस एक Plugin के द्वारा अपने WordPress Blog पर Social Share Buttons लगाने के लिए?
अगर हां तो आगे बढ़ते और सीखते हैं कैसे अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर सोशल शेयर बटन को ऐड करते है. कुछ ही मिनटों में और साथ ही जानते हैं यह हमारे ब्लॉग के लिए क्यूँ जरुरी होता हैं?
Table of Contents
Social Sharing Button क्या हैं?
सोशल शेयरिंग बटन हमारे Blog के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता हैं. जो हमारे Article को अलग-अलग सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर करने का Option प्रदान करता हैं.
क्या हैं Social Sharing Button के फायदे?
हम जो भी Post लिखते हैं तो हमारा एक मात्र उद्देश्य यही होता हैं की, हमारे द्वारा लिखे गया Article, अधिक से अधिक लोगो तक पहुंच सके, और User उन्हें आसानी से पढ़ सके.
इसके लिए हम अपने आर्टिकल के URL को Copy करके Social Media पर शेयर करते हैं. जिसमे हमारा बहुत सा टाइम खराब होता हैं.
और वही सबसे बड़ा नुक्सान ये होता हैं हमें. जब कोई User हमारा पोस्ट पढ़ता हैं और उसे वह आर्टिकल उपयोगी लगता हैं तब वह अपने दोस्तों में भी शेयर करना चाहता हैं.
लेकिन आपके ब्लॉग में शेयर बटन के ना होने कारण वो आपका Content Share नहीं कर पाते अपने दोस्तों में, अगर शेयर बटन होता हैं आपके ब्लॉग पोस्ट में तो, वो User आसानी से आपका आर्टिकल शेयर कर सकता था.
जिससे आपके ही ब्लॉग की Traffic बढती और Social Networking Site से हमें Backlink भी मिलती है साथ ही साथ Google Search Engine को Quality Signals भी मिलता हैं.
जैसा की आपने जाना Add Social Share Buttons to WordPress Hindi की पोस्ट में, Social Sharing Button Kya Hain? और इससे क्या-क्या फायदे मिलते हैं और यह क्यों जरुरी होता हैं.
तो अब आईये इसी के साथ और आगे बढ़ते हैं. और सीखते हैं Website में Social Sharing Button को Add करना
WordPress Platform पर बने Blog पर बस एक Plugin से जिसका इस्तेमाल अधिकतर ब्लॉगर करते हैं अपनी वेबसाइट पर.
यह Plugin हमारे SEO के Factor के लिए बहुत जरुरी प्लगइन है, इसमे हम अपनी Post के लिए Off Page SEO में मदद करता हैं.और साथ ही हमारे Post को Google के Search Result में जल्द से जल्द Show कराने में मदद करता हैं.
AddToAny Share Buttons Plugin हमारे Post में Social Sharing Button को Add करता है जिससे Visitor वही से Post को Direct Share कर सकता हैं.
तो चलिए AddToAny Share Buttons द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले सबसे Popular Social Sharing Sites की List के बारे में जानते है.
- Facebook Messenger
- Tumblr
तो अब आगे सीखते हैं Add Social Share Buttons to WordPress Hindi की पोस्ट में AddToAny Share Buttons का Complete Setup करना Step By Step.
इस Plugin को अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस पर AddToAny Share Buttons के प्लगइन को Install करके Activate करना होता है.
तो अब सीखते हैं Social Share Buttons Plugin को अपने WordPress Blog पर Install करके उसे Activate करना
Step 1– सबसे पहले आप अपने WordPress Dashboard के Left Side में जाकर Plugins के Option में Add New पर Click करे, उसके बाद आपके सामने Plugins का Search Box Open होगा.
और तब आपका Search Box का Page Open हो जाएगा उसके बाद आप उस Page के Search Box में जाकर AddToAny Share Buttons Plugin को Type करके सर्च करे.
जैसे ही आप प्लगइन को Type करेंगे वैसे ही कुछ ही सेकेंडो में आपको AddToAny Share Buttons Plugin Show होने लगेगा.
नोट:- जब आप प्लगइन को Type करके Search करेंगे तो आपको AddToAny Share Buttons Plugin के साथ साथ और भी Plugin Show होंगे लेकिन आपको इसी प्लगइन को Install करना हैं.
अब आप इस प्लगइन को Install करने के लिए Install Now के Button पर Click करे और कुछ ही देर में आपके WordPress में यह Install हो जाएगा.
जैसे ही आपका Plugin Install हो जाए तो उसके बाद आपको दिख रहे Activate के Option पर Click कर दे
जैसे ही आप Click करेंगे तो कुछ ही देर में यह आपके ब्लॉग पर Activate हो जाएगा. और उसके बाद बस कुछ सैटिंग और करनी पड़ेगी
Also Read More: जाने एस.इ.ओ. क्या है?
Also Read More: जाने Yoast SEO Plugin का Setup कैसे करे?
बताते चले की WordPress Blog पर AddToAny Share Buttons को Best Plugin के रूप में माना जाता हैं.
क्युकि इस Plugin को कोई भी ब्लॉगर बड़ी ही आसानी से हमारे द्वारा सुझाये गए तरीको से Complete Setting कर सकता हैं. और अपने ब्लॉग पर Add कर सकता हैं.
अब हमारा Plugin Installed हो चूका हैं अब इसकी Complete Setting करने के लिए वापस चलते हैं अपने Plugin के Page पर जहा हमारे सारे WordPress Plugins Installed होते हैं.
इसके लिए आप WordPress Dashboard के Left Side में दिखाई दे रहे Plugins के Option पर जाए और वह दिखाई देगा आपको Installed Plugins उस पर Click दे.
और कुछ ही देर में Installed Plugin का Page Open हो जायेंगे जहा पर आपको अपने सभी plugin नज़र आयेंगे.
Step 2– अब आप AddToAny Share Buttons के Plugin की Setting के Option पर Click करे. जिससे आपके Share Plugin की Setting Open हो जाएगी.
जब आपके Plugin का Setting Option Open हो जाएगा तो इसका Interface नीचे दिए गए चित्र की तरह नज़र आएगा. जिसमे हमें इस Plugin की मामूली सी Setting करनी होती है.
Step 3– Icon Style :- यहाँ Option में हम अपने Website पर Social Media के Icons की Height, Width को Set कर सकते है.
Step 4– Share Buttons Plugin :- के इस Option के जरिये आप अपने Website पर अलग-अलग Social Media Platforms से जुड़े Sharing Buttons को Add और Remove कर सकते. इसके लिए हमें नीचे दिख रहे चित्र में Add/Remove Services पर Click करते हैं.
जैसे ही आप Add/Remove Services पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने उसी Page पर एक और Option Open होता हैं.
जिसमे ढेरो अलग-अलग Social Media Platforms के icons नज़र आते हैं. “नीचे दिखाए गए चित्र की तरह”
जैसा की अब आपको नज़र आ रहा होगा ढेरों अलग-अलग सोशल साईट के icons जैसे WhatsApp, Facebook, Tumblr, Twitter, Pinterest आदि के.
सबसे खास AddToAny Share Buttons के Plugin में ये हैं की इसके अन्दर आपको अधिकतर Social Sharing के Options मिलते है.
जिसे हम एक ही Click में Add या Remove कर सकते हैं बड़ी ही आसानी से. इसके लिए बस हमें अपने पसंद के Social Site के icon पर क्लिक करना होता हैं.
जैसे ही हम क्लिक करते हैं तो, हमारे ब्लॉग के सभी पोस्ट में Social icons Add हो जाता हैं. इसी तरह अपने पसंद के Social Media Platforms के Sharing Buttons Add कर सकते हैं.
अगर आप अपने ब्लॉग से किसी भी Social Media Sharing Icons को Remove करना चाहते हैं तो आप उसी Social Icon पर Click कर दे वह Remove हो जाएगा.
Placement :- Step 5– में जानेगे Plugin के Last Placement Setting के Option को ये कैसे काम करता हैं?
इस Option से आप अपने Website के लिए Social Sharing Buttons को Set कर सकते है की आपकी वेबसाइट पर Social Sharing Button कहा पर Show हो.
Sharing Button को आप top पर शो करा सकते हैं Page के bottom पर भी शो करा सकते हैं अगर आप चाहे तो एक साथ ही top & bottom पर भी Show करा सकते हैं. “बस एक क्लिक से.”
तो बस इसी आखिरी Setting के बाद आप का सोशल शेयरिंग का बटन आप के ब्लॉग पोस्ट में ऐड हो जाएगा और कुछ भी इसके लिए नहीं करना हैं.
ध्यान दे:- AddToAny Share Buttons के बाकी सभी Setting के Option को Default ही रहने दे.
Conclusion:- वैसे तो market में वर्डप्रेस के बहुत से प्लगइन उपलब्ध हैं. लेकिन फ्री Plugin में Add AddToAny Share Buttons को सबसे Best माना जाता हैं.
AddToAny Share Buttons के अब तक 500,000+ से ज्यादा Active Installations हैं . जो इसका इस्तेमाल कर रहे हैं अपने ब्लॉग पर Social Media Sharing Icons के लिए.
Final Word :- आशा करता हूँ आप ने Add Social Share Buttons to WordPress Hindi से जरुर सीखा होगा की Social Share Buttons ko WordPress me kaise Add kare.
अगर आप के लिए यह ब्लॉग आर्टिकल उपयोगी साबित हुई हो तो इसे जरुर से अपने दोस्तों को सोशल मिडिया पर शेयर करे.
साथ ही अगर Add Social Share Buttons to WordPress Hindi में बताये कोई Option समझ में ना आया हो इस Plugin का तो आप हमें कमेन्ट या मेल कर के पूछ सकते हैं. तो आईये आज की पोस्ट 3 Easy Ways to Add Social Share Buttons to WordPress Hindi पोस्ट को अब समाप्त करते हैं.