नमस्कार दोस्तों आपका हमारे इस Bloggingindia.in में हार्दिक स्वागत है, मै विनायक शर्मा, उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले का रहने वाला हू, मै Syudy में B.Com 3rd Year का Student हू, मुझे शुरू से ही Blogs में Technical चीजो को सीखने का शौख है, मुझे Cricket, Games खेलना बहुत पसंद है.
मुझे अपना खुद की Website बनाने का Idea Youtube देखकर आया, और Mai इन्ही साडी Technical चीजो को सिखाने की लिए मै Blogging के क्षेत्र में मैने अपना पहला कदम रखा, ताकि मै अपने कैरियर को Blogging के क्षेत्र में एक High Scale तक ले जा सकू और इन्ही सब चीजो से Inspire होकर मैने अपने Blog Bloggingindia.in की शुरुआत की.
दोस्तों मैंने जो कुछ भी Technical चीजो के बारे में सिखा है मै अपने भाइयो वो सभी चीजो को अपने पोस्ट में शेयर करूँगा, ताकि आप भी उन सभी चीजो को सीखकर अपनी एक खुद की Website Create कर सके और अपने कैरियर को बना सके, दोस्तों मै आशा करता हु कि मेरी सभी आप सभी दोस्तों के Helpful होंगी.
दोस्तों यदि आपको Blogging से Related कोई भी चीजे न समझ में आये तो आप हमें Comment के जरिये जरूर बताये ताकि मै उसपर जल्द से जल्द Post बनाकर आपको Contact कर सकू, और उस चीजो के बारे में आपको पूरी जानकारी दे सकू.