Full Setup Of Rank Math SEO Plugin में जानेंगे Full Rank Math SEO Plugin Settings को Properly Configure करना. Rank Math Settings A Step-By-Step Guide For 2020 के इस पोस्ट में.
यदि आप WordPress ( Content Management System ) के Software को Use करते है तो आपके लिए यह जानना बहुत जरुरी होता है की Rank Math Plugin क्या है? और यह कैसे काम करता है?
यह प्लगइन आपको SEO से जुड़े ढेरो Free Features उपलब्ध करता हैं. Rankmath Plugin को WordPress से जुड़ा हर एक User इस्तेमाल कर सकता है. Rankmath Free और Premium दोनों ही Feature मौजूद है.

HOW TO FULL SETUP OF RANK MATH SEO PLUGIN
Table of Contents
- 1 HOW TO FULL SETUP OF RANK MATH SEO PLUGIN
- 2 Rank Math SEO Plugin Activate A Step-by-Step Hindi Guide
- 3 Full Setup of Rank Math SEO Plugin Hindi Step By Step 2020
- 4 Dashboard
- 5 Search Cansole
- 6 Sitemap
- 7 Optimization
- 8 Setup Advanced Option
- 9 Schema Markup
- 10 General Setting
- 11 Breadcrumbs
- 12 Webmaster Tools
- 13 Edit Robots.txt
- 14 404 Monitor
- 15 Global Meta
- 16 Local SEO
- 17 Social Meta
- 18 Homepage
- 19 Authors
- 20 Misc Pages
- 21 Posts
- 22 Pages
- 23 Categories
- 24 Tags
- 25 Sitemap Settings
- 26 General
- 27 Redirection
- 28 Related
रैन्कमैथ प्लगइन से हम अपने Post के Content को Fully Optimize कर सकते है जिससे की हमारी Post को Google के First Page पर आने के Chances बढ़ जाते है और हमारे Website पर Traffic Increase होने लगता है.
आज हम How to Full Setup of Rank Math SEO Plugin Hindi के Post में सीखेंगे कैसे हम अपने WordPress Blog में Rankmath SEO Plugin को Activate करे और कैसे इसकी Full Setting करे
नोट:- रैन्कमैथ वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्लगइन माना जाता हैं. यह आपके ब्लॉग को Search Engine Friendly बनता हैं.
Rank Math SEO Plugin Activate A Step-by-Step Hindi Guide
Step 1 :- Full Setup of Rank Math SEO Plugin की Setting को करने से पहले आईये सीखते हैं Plugin को Properly Activate करना जो SEO Plugin का पहला Step हैं.
तो देर कैसी आईये सीखते हैं सबसे पहले Rankmath Plugin को Activate करना अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर.
Rankmath को Activate करने के लिए आपको सबसे पहले अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड के Left Sight में Plugins के Section में जाकर Add New पर Click करे. आपका Search Box Open हो जाएगा.
जब आपका Search Box Open हो जाएगा तो आप उस Search Box में Rankmath Plugin को Search कर ले आपका रैन्कमैथ प्लगइन Show होने लगेगा.
जब आपका Rankmath Plugin Show होने लगे तो आप इसे Install के Option पर जाकर Click करके यह Plugin को Install कर ले.
Plugin Install होने के बाद आपको यह प्लगइन को Activate करना पड़ता है आप इसे Simply Activate के Option पर Click करके आसानी से यह Plugin को Activate कर सकते है.
जब आपका यह Plugin Activate हो जाएगा तो तो यह आपके डैशबोर्ड में Left Sight में Show होने लगेगा. आप वहा से इसकी Setting कर सकते है.
नोट:- आशा करता हु की आपको अपने Rankmath Plugin को WordPress में Install करके Activate करना आ गया होगा अब अगले Step में हम सीखते है की हम अपने WordPress में रैंकमैथ प्लगइन की Setting कैसे करे?
Full Setup of Rank Math SEO Plugin Hindi Step By Step 2020
यदि आप अपने Website को Google Search Engine में जल्द से जल्द Rank करना चाहते हैं तो Rank Math SEO Plugin का Use जरुर करना होगा . तो चलिए अब हम Rank Math Plugin की सभी Settings को Complete करते है.
सबसे पहले आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड के Left Sight में Rank Math के Option पर जाकर Dashboard पर Click करे, कुछ ही सेकेंडो में आपका रैन्कमैथ का Page Open हो जाएगा.
जब आप यह Plugin के डैशबोर्ड पर Click करेंगे, तो आपके आमने कुछ इस तरह का Page Open हो जाएगा आप Setup Wizard के Option पर Click करे, जहा से आप अपने यह प्लगइन की Setting कर सकते है.
Dashboard
Step 2 :- a– Getting Started :- जब आप अपने Setup Wizard का Option Open हो जाएगा तो आपके सामने कुछ इस तरह का Interface खुलकर आएगा,
जहा पर आप Easy और Advanced में से किसी एक को Select कर ले. फिर नीचे Start Wizard पर Click करे.
यहाँ पर मै आपको यह Plugin के Advanced Features की Setting के बारे में बता रहा हू, मेरे ख्याल से आपको यह प्लगइन में Advanced Features को ही Select करना चाहिए.
Step 3 :- B– Your Site :- इस Part में सबसे पहले आपके सामने आपकी Site का Topic Select करना पड़ता है, जिसमे कई सारे Option मिलते है जिसमे आपकी Site जिस भी Topic से Related है आप उस Option पर Select करे.
C– Logo For Google :- यह Option में आप अपने Website के लिए एक Logo Select कर सकते है जो कि आपके Goggle Search Engine पर Show होता है,
जिसकी Minimum Size 160Χ90px और Maximum Size 1920X1080px होनी चाहिए. अब चलिए दुसरे Function की ओर.
D– Default Social Share Image :- यह Option से आप अपने Social Media को Profile Pics को Add कर सकते है, जिससे की आपका Article Social Sites पर Post करने पर Unque लग सके.
नोट :- इस Section की ये सभी तीनो Option को Compete करने के बाद आप Save Changes पर Click आपके सामने Search Cansole का Page Open हो जायेगा जहा आप इस Section की Setting करेंगे.
Search Cansole
Step 4 :- यहाँ पर हम अपने Rank Math Plugin में Search Console की Setting करते है जहा से हम अपनी पोस्ट को Google Search Engine में Show, और Index करा सके. और अपनी Post को Rank करा सके.
a– Search Console :- जब आप इस Section के Setting करेंगे तो आपके सामने यह Option आएगा जिसमे जहा पर यह Option Desable रहेगा, तो आप इस Option को Enable कर ले.
जैसे ही आप यह Option को Enable करते है तो आपके सामने कई सारे Feature खुलकर आते है जहा से आप Search Cansole की Setting कर सके.
यहाँ पर आप अपने Website को Google Search Cansole में Add कराकर Search Console की Verification Code को यह Option में Fill कर दे.
जिससे की आपकी Website Google Search Console से कनेक्ट हो सके. Crawler को अपनी Files को Index कराने के लिए Command दे सके.
इस Section के सारी Settings को Complete करने के बाद आप Save Changes पर Click कर आपकी इस Section की सारी Settings Complete हो जायेगी.
Sitemap
Step 5 :- इस Section में आप अपने Sitemap की Setting कर सकते है जहा हम Crawler को यह बताते है कि हमारी Website में किन किन चीजो को वो Index करे.
जैसे :- यदि हमे अपनी Post को सिर्फ Index कराना हो तो तो Post को Select रहने दे यदि आपको Post और Pages दोनों को Index कराना हो तो आप दोनों को Select कर ले.
Sitemap :- यहाँ आपका Sitemap का Option Disable रहेगा, आप इसको Enable पर Click करके Enable कर ले.
जैसे ही आप Enable पर Click करेंगे आपके सामने इसके और भी Options खुलकर सामने आयेंगे. नीचे हम इसकी Setting के बारे में सीखेंगे.
B– Include Images :- यह Section को आप Enable ही रहने दे, जिससे आपके Images की URL Create हो सके.
C– Public Post Types :- इस Option में अगर आपको अपनी Post को सिर्फ Index करना है तो Post पर Select करे, यदि आपको अपनी Post और Pages दोनों को Index कराना है तो आप दोनों Option को Tick करे.
D– Public Taxonomies :- यदि आपको अपने पोस्ट की Categories को Index करना हो तो आप Categories के Option पर Tick करे, और Save Changes पर Click करे.
Optimization
Step 6 :- इस Section में हम सीखेंगे की हम कैसे अपने Rankmath में Optimization कैसे करते है सभी Settings के बारे में एक एक करके.
A– Noindex Empty Category and Tag Archives :- इस Setting में यदि आपको अपने Empty Categories Tag को Index नहीं कराना है तो आप इसे Enable पर Click करे. जिससे आपकी यह Setting Enable हो जायेगी.
b– Nofollow External Links :- आप यहाँ पर इस Option Default ही रहने दे इसमे आपको कोई भी Changes करने की कोई जरुरत नहीं है.
c– Open External Links In New Tab/Window :- आप यहाँ पर इस Option को Enable कर दे ताकि जब कोई User या Visitor आपकी Site पर आपकी Post को पढता है.
यदि उसे आपकी Post या Article में कोई दुसरे Post का Link है तो वह उस पर Click करके Tab या Window में Open हो जाएगा.
Step 7 :- Ready :- यहाँ पर आप आपके इस Part की Setting Complete हो चुकी है अब हम यह Plugin के दुसरे Part की Setting नीचे सीखते है.
Setup Advanced Option
इस Option में हम अपने Setup Advanced Option की Setting करेंगे और साथ ही हम इस Plugin के और भी चीजो के बारे में जानेंगे.

Step 8 :- A– 404 Monitor :- यह Option आपको में आपको यह देखना होगा कि आपकी Site Open करते समय Visitor या Search Engine को 404 Not Found Error Show नही करे इसलिए आप यह Option को Enable कर दे.
B– Redirections :- यहाँ पर आप इसे Enable कर दे ताकि आपकी Site पर किसी भी Post या Article में 404 Not Found का Error Show होने पर आप अपने Post को किसी दुसरे Post या Article पर Redirect कर सके.
यह दोनों चीजो को Complete करने के बाद आप Save And Continue के Option पर Click करे.
Schema Markup
Step 9 :- A– Schema Type :- यह Option में आपको Schema Type Desable रहेगा आप इसको Enable कर ले, जैसे ही आप इसे Enable करते है आपके सामने कुछ और भी Setting खुलकर आते है.
B– Schema Type for Posts :- यहाँ पर आप Post के लिए Schema को Set कर सकते है आप इसे Change भी कर सकते है इसमे आपके सामने कई सरे Features खुलकर आते है.
- Article
- Book
- Cource
- Event
- Job Posting
- Music
- Product
- Recipe
- Restaurant
- Video
इसे आप इसे Default Article पर ही Select रहने दे. या अपने Niche से जुड़े Topic को Select कर ले.
C– Article Type :- यहाँ पर आपके सामने तीन Option खुलकर आते है. और उसमे पूछा जाता है कि आपका Article किस Type का है.
- Article
- Blog Post
- News Article
इन तीनो Option में से किसी पर भी आप Select कर सकते है. जो आपके Niche से जुड़ा हो. मेरे Case में, मै Blog Post पर Select करता हू.
D– Schema Type For Pages :- यहाँ पर आपके सामने अपने Page के लिए Schema Set करने का Option खुलकर आता है इसमें कई सारे Topic दिए होते है आप इसमे से किसी को भी Set कर सकते है.
- Article
- Book
- Course
- Event
- Job Posting
- Music
- Product
- Recipe
- Restaurant
- Video
- Person
- Service
- Software Application
E– Article Type :- यह पर आपके Page के Article जी Type से Related है आप इसे यहाँ से Set कर सकते है, इसमे Tin Topic दिए होते है जहा से आप इसे Select कर सकते है.
- Article
- Blog Post
- News Article
F– आप यहाँ पर इसकी Setting को Complete करने के बाद Save And Continue पर Click करे, जैसे ही आप Save And Continue पर Click करेंगे आपकी Setting Complete हो जायेगी.
और आप कुछ ही सेकेंडो में अपने Rank Math Plugin के Dashboard पर पहुच जायेंगे.
General Setting
Step 10 :- हम अपने General Setting की Full Setup बड़े ही आसानी से कर सकते है सबसे पहले हम Links की Setting को Complete करेंगे, तो चलिए Step By Step आगे बढ़ते हैं और सीखते हैं.
A– Links :- सबसे पहले आपके सामने Links का Option खुलकर आता है जिसकी Setting करने में बहुत आसानी होती है.
B– Strip Category Base :- इस सेटिंग को Enable करने से आपकी URL Clear और Short बन जाता है और यह कुछ इस तरह इ दिखाई देता है.
नोट:- इस Option को Enable करना सबसे महत्वपूर्ण होता SEO Factor से इसे ओं करते हैं आपके पेज के URL से category को रिमूव कर देता हैं और आप का category URL Search Engine Friendly हो जाता हैं
example.com/category/my-category/ |
इस Option को Enable करने के बाद आपका URL कुछ इस तरह दिखेगा.
example.com/my-category |
C– Redirect Attachments :- यह Option आपकी Attachment URL को पोस्टो पर Redirect करता है जहा से ये Attach होते है.
D– Redirect Orphan Media :- इसे आप Default ही रहने दे इसमे आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं है.
E– Nofollow External Links :- यहाँ पर आप अपने Domain के लिए External Links को One Click में Nofollow Tag Set कर सकते है.
F– Nofollow Image File Links :- यह Option को आपको Enable करने से यह आपकी external image files के लिए Nofollow Tag को जोड़ता है.
G– Open External Links in New Tab/Window :- यह Option को Enable करने से आपने जो भी External Link को अपने Post से Connect किया है यह उस Links को एक नये Tab या Window में Open कर देता है.
Breadcrumbs
Step 11 :- अब हम अपने General Setting के Breadcrumbs की Setting को Complete करेंगे, तो चलिए शुरू करते है इसकी सेटिंग करना.
A– Enable Breadcrumbs Function :- सबसे पहले आप इस Option को Enable कर दे जिससे की आपके सामने और भी Options खुलकर आयेंगे.
B– Separator Character :– यहाँ पर आप अपने Breadcrumbs में Separator को Add कर सकते है.
C– Show Homepage Link :- यहाँ से आप अपने Homepage के Link को Enable और Disable कर सकते है.
D– Homepage label :- आप अपने Homepage के लिए किसी दूसरे Name या Lable को आसानी से Show करा सकते है.
E– Hide Post Title :- Breadcrumbs की मदद से आप अपने Post के Title को आसानी से Hide कर सकते है.
F– Show Category(s) :- यदि आपकी साईट पर Category की Sub Category है तो आप इसे Hide या Show कर सकते है मेरे ख्याल से आप इसे Off हो रहने दे.
G– Hide Taxonomy Name :- आप इसे Disable ही रहने दे आपको इसमे कुछ करने की जरुरत नहीं है.
Webmaster Tools
Step 13 :- अब हम यहाँ पर अपने Webmaster Tools की Setting करेंगे जहा से हम अपने Website को अलग अलग Search Engines में Add कराते है तो चलिए शुरू करते है.
यहाँ पर आप अपने Website को अलग अलग Search Console में Add करा सकते है जहा से हमें एक Verification Code मिलता है जिसे हमें यहाँ इस Options में Fill करते है.
आपने जिस Search Engine में आपने अपने Website को ऐड कराया है आप उसी Console का Verification Code यहाँ पर Fill करे.
Example :- मैंने अपनी Website को Google Search Engine में Add कराया है तो मै यहाँ पर Google Search Console के Option में अपने Verification Code को Fill करूँगा.
A– SEO Score :- आप इस आप्शन को Disable ही रहने दे यदि आप यह Option को Enable करते है तो आपके Goggle Search Engine में आपके Visitor आपका SEO Score देख सकते है, मेरे ख्याल से इसे Disable ही रहने दे.
Edit Robots.txt
Step 14 :- A– यहाँ पर आप Rank Math Plugin की मदद से आप अपने Robots.txt File की Setting कर सकते है, लेकिन इसमे आपको अभी किसी भी चीज को Edit करने की जरुरत नहीं इसे आप Default ही छोड़ दे.
B– Edit .htaccess :- rank-math Plugin की Help से आप अपने WordPress के htaccess Files को Edit कर सकते है लेकिन यदि आपको Coding की अच्छी Knowledge हो तभी आप इसे Edit करे वरना आप इसे Default ही छोड़ दे.
404 Monitor
Step 15 :- जब हम अपने किसी Article को Post करते है फिर उस Post को Delete कर देते है तब यदि कोई Visitor आपके उसी पोस्ट को Open करता है ता वहा पर उसे 404 Page Not Found Show होगा.
यह Error को ठीक करने के लिए वर्डप्रेस में कई सारे Plugins मौजूद है लेकिन आप Rank Math Plugin SEO की मदद से उन 404 Error Page को खोज सकते है और उनको ठीक भी कर सकते है.
यहाँ पर कुछ Setting दिए गए है आप इसे Default ही छोड़ दे इसमे आपको कुछ करना नहीं है.
Step 16 :- A– Redirection :- जब हम अपने Article को Post करते है फिर उसके बाद हम उस Post को Delete कर देते है तो हमारे उस URL Open होने पर 404 Page Not Found का Error Show होने लगता है.
जिसको ठीक करने के लिए वर्डप्रेस पर कई सारे Plugins मौजूद कराये जाते है. लेकिन हम Rank Math से ही अपने Post को जिस भी URL या Homepage पर चाहे Redirect कर सकते है.
B– Debug Redirections :- अगर आपको अपने Debug Redirections की Report को Check करना हो तो आप यह Option को Enable कर सकते है, लेकिन मेरे अनुसार से यह Option को Disable कर दे.
C– Fallback Behavior :– यहाँ पर आप अपने Error Page के लिए Redirection की Setting कर सकते है जिसमे आपको यहाँ पर तीन Option मिलते है.
- Default 404
- Redirect To Homepage
- Custom Redirection
यहाँ पर आप चाहे तो इसे Default 404 कर सकते है या फिर आप अपने Error Page को अपने Homepage पर Redirect कर सकते है, यह फिर आप अपने Error Post के लिए Custom Redirection कर सकते है.
Custom Redirection में आप जिस भी Post के Link को Add करते है आपके Error Post उस Custom Link पर Open होता है.
D– Redirection Type :- यहाँ पर आप अपने Redirection के Type को Select कर सकते है यहाँ पर आपके सामने कई सारे Option खुलकर आते है जहा से इनमे से एक Option Select कर सकते है.
- 301 Permanent Move
- 302 Temporary Move
- 307 Temporary Redirect
- 410 Content Deleted
- 451 Content Unavailable For Legal Reason
इन सभी Options में से आपको Simply 301 Permanent Move करे ताकि आपकी कोई भी Error Page Permanently Redirect हो जाए.
E– Auto Post Redirect :- यह Option को Enable करने से यदि आप किसी भी Error Page को Redirect करना भूल जाते है तो यह Option आपके Post को Automatic Redirect कर देता है.
Global Meta
Step 17 :- A– Robots Meta :- यहाँ पर आप अपनेर Website के Search Engine में Index होने पर Cantrol कर सकते है.
B– Noindex Empty Category and Tag Archives :- यहाँ पर आप अपने Empty Archives के लिए हम Noindex Select करते है, और अपने Search Engine में Index होने से रोक सकते है.
A– Separator Character :- आप अपने Website के Title में आसानी से Separator लगा सकते है आप इसमे से किसी भी Separator को Use कर सकते है.
D– Capitalize Titles :- यह आपके Title में हर एक First Character को Capital कर सकते है तो इसे Enable कर दे, ताकि आपके हर Title का First Character Capital हो सके.
Local SEO
Step 18 :- यहाँ पर हमें यह Option की सेटिंग करने की कोई जरुरत नहीं हमने यह Option की Setting ऊपर ही कर ली है तो इसे आप Default छोड़ दे.
Social Meta
Step 19 :- यहाँ पर आप अपने Website के Social Media Links को Paste कर सकते है जिसमे कुछ Option निचे दिए गए होते है.
- Facebook Page URL
- Facebook Authorship
- Facebook Admin
- Facebook App
- Facebook Secret
- Twitter Username
Homepage
Step 20 :- A– Homepage Title :- आपकी Website जिस भी Topic से Related है, आप यह Option आप अपने Website के Title के Name को Fill कर दे.
B– Homepage Meta Description :- यह Option में आपकी Website जिस भी Topic पर है आप उस Topic पर 150 Character में उसकी Description को इस Option में Fill कर दे.
E– Homepage Robots Meta :- यह Option को आप Disable ही रहने दे आपको इसमे कोई भी Changes करने की कोई जरुरत नहीं है.
F– Homepage Title for Facebook :- यहाँ पर आप अपने Website के Facebook Page के Title को Fill करे.
G– Homepage Description for Facebook :- इस Option मे आप अपने Website के Facebook Page के Description को Fill करना हैं.
H– Homepage Thumbnail for Facebook :- जब हम अपने Facebook पर पोस्ट करते है उस Thumbnail Image को आप इसमे Add Or Upload File पर Click करके Add कर ले.
Authors
Step 21 :- यदि आप अपने Website पर खुद Article को पोस्ट करते है तो यह Option को आप Desableरहने दे यदि आपके Website पर Multiple Authors है तो आप यह Option को Enable कर सकते है.
Misc Pages
Posts
Step 23 :- a– Single Post Title :- सबसे पहले आपके सामने आएगा जहा आप अपने Single Post के लिए Title तो चुन सकते है जैसे मैने इस Option को Select किया है.
B– Single Post Description :- यहाँ Option को आप Default ही रहने दे क्योकि यहाँ पर हम जब अपने Post को Publish करते है तब हम उस Post से Related Description को यहाँ पर Fill करते है.
C– Schema Type :- Schema Type को आप Default Article पर ही रहने दे इसमे कुछ भी न Edit करे.
इस Setting को Complete करने के बाद आप यह Section में आप नीचे दिए गए Option को आप Default ही रहने दे.
Pages
Step 24 :- a– Single Page Title :- यहाँ पर आप अपने Page के Title को Set कर सकते है, यदि आप चाहे तो पहले Title डाल सकते है या फिर अपने Site name को डाल सकते है.
B– Single Page Description :- यहाँ पर आप Single Page Description के Option को Default ही रहने दे इसमे कोई Changes न करे.
E– Schema Type :- Schema Type को आप Default Article पर ही Select रहने दे.
F– Headline :- यहाँ पर भी आपको इसमे कोई Changes करने की जरुरत नहीं आप इसे भी Default ही छोड़ दे.
नीचे कुछ Settings है आप उन्हें भी Default ही रहने दे उसमे कुछ भी करने की कोई जरुरत नहीं है.
G– Page Robots Meta :- यदि आप अपने Pages को Search Engine में Add करान चाहते है इसे Enable कर ले या फिर यह Option को Disable ही रहने दे.
जब आप Page Robots Meta को Enable करते है तो आपके सामने यह Option खुलकर आता है जहा से आप नीचे दिए गए Image की तरह Setting कर सकते है.
H– Link Suggestions :- अब आप इस Option को आप Enable कर ले ताकि आपका Page एक Pillar Content में Show हो सके.
I– Link Suggestion Titles :- यहाँ पर आपके सामने दो Option आते है जिसमे से आप Article के Option को Select कर ले.
J– Add SEO Meta Box :- यहाँ आप आप यह Option को Enable कर ले ताकि आपकी Page में SEO Meta Box Show हो सके.
Categories
Step 25 :- A– Category Archive Titles :- यहाँ पर आप अपने Category के Title को आसानी से Set कर सकते है, यहाँ पर अपने हिसाब से इसको Set कर सकते है.
B– Category Archive Descriptions :- यहाँ पर आप यह Option को Default ही रहने दे, इसमे कोई Changes न करे.
C– Category Archives Robots Meta :- यदि आप अपने Category को Index कराना चाहते है तो आप यह Option को Enable कर ले नहीं तो आप इसे Disable रहने दे.
C– Add SEO Meta Box :- आप यह Option को Enable कर ले ताकि आपके Category में SEO Meta Box Show हो सके.
D– Remove Snippet Data :- यदि आप अपने Schema Data को अपने Category से Remove करना चाहते है तो आप इसे Enable कर ले, यदि आप अपने Schema Data को Remove नहीं करना चाहते है तो आप इसे Disable ही रहने दे.
Tags
Step 26 :- A– Tag Archive Titles :- यहाँ पर आप अपने Tag के लिए Title को Edit कर सकते है आप अपने हिसाब से इसको Edit कर सकते है.
B– Tag Archive Descriptions :- यहाँ पर आप इसे Default हो छोड़ दे इसमे कोई भी Changes न करे.
C– Archives Robots Meta :- यदि आपको अपने Website के Tag को Search Engine में Add करना है तो आप इसे Enable पर Click करके Add करा सकते है.
D– Add SEO Meta Box :- यहाँ पर आप इस Option को Enable कर ले ताकि आपके Tag Section में यह Option Show हो सके.
E– Remove Snippet Data :- यदि आप अपने Schema Data को अपने Tag से Remove करना चाहते है तो आप इसे Enable कर ले, यदि आप अपने Schema Data को Remove नहीं करना चाहते है तो आप इसे Desable ही रहने दे.
Sitemap Settings
यहाँ पर हम अपने Rank Math के Forth Section की Setting करेंगे जहा पर हम अपने Sitemap Settings को Complete करेंगे तो चलिए शुरू करते है.
General
Step 27 :- A– Links Per Sitemap :- यहाँ पर आप यह Option को Default ही रहने दे इसमे आप कोई भी Changes न करे.
B– Images in Sitemaps :- यदि आप अपने Images को Index करना चाहते है तो यह Option को Enable कर ले, यदि आप Index नहीं कराना चाहते है तो आप यह Option को Disable रहने दे.
C– Include Featured Images :- यह Option को आप Enable कर ले ताकि आपके Post Feature Snippet में Show हो सके.
D– Exclude Posts :- यहाँ पर पर इसको Default ही रहने दे.
E– Exclude Terms :- इसे भी आप Default ही रहने दे इसमे कोई भी Changes न करे.
F– Ping Search Engines :- यह Option को आप Enable कर ले ताकि आप Google और Bing को अपने Website के बारे में सूचित कर सके.
Q – Ping क्या है / What Is Ping In Hindi ?
A – Ping एक ऐसा Network है, जिसका इस्तेमाल आपके Network Error को Check करने के लिए किया जाता है.
Posts
Step 28 :- A– Include in Sitemap :- यदि आप अपने Website के Post को Search Engine Index कराना चाहते है तो आप यह Option को Enable कर ले.
B– Image Custom Fields :- आप यह Option को Default ही रहने दे इसमे आप कुछ भी Changes न करे.
Pages
Step 29 :- A– Include in Sitemap :- यदि आप अपने Website के Pages को Search Engine में Add कराना चाहते है तो आप यह Option को आप Enable कर ले.
B– Image Custom Fields :- आप यह Option को Default ही रहने दे इसमे आप कुछ भी Changes न करे.
Attachment
Step 30 :- A– Include in Sitemap :- यहाँ पर आप यह Option को Disable ही रहने दे इसमे कुछ भी Changes न करे.
Categories
Step 31 :- A– यहाँ पर आप सभी Settings को Default ही रहने दे इसमे कोई भी Chenges न करे, आप नीचे दिए गए Image को Check कर ले.
Tags
Step 32 :- A– यदि आप अपने Website के Tag को Search Engine में Index करना चाहते है तो इस Option को Enable कर ले, यदि Index नहीं कराना चाहते है तो इसे Disable रहने दे.
404 Monitor
Step 33 :- A– यहाँ पर आप अपने 404 Error Page Not Found के Page को आसानी से देख सकते है.
Redirection
Step 34 :- आप यहाँ अपने Redirection Setting कोआसानी से Set कर सकते है, और आप अपने 404 Error Page Not Found को दूसरे URL पर Redirect कर सकते है.
Conclusion
रेंकमैथ प्लगइन आपको फ्री में ही इतनी अधिक सुविधाए आपको प्रदान करता हैं. जितना कोई अन्य SEO Plugin अपने Premium Features में उपलब्ध करा पाता हैं.
Rank Math SEO Plugin का इस्तेमाल कर के अपने ब्लॉग को Search Engine Friendly बना सकते हैं इस प्लगइन की मदद से आप अपने आर्टिकल से रिलेटेड 5 Focus keyword को ऐड कर सकते हैं और अपने keyword को बड़ी ही आसानी से गूगल पर रैंक करा सकते हैं .
Final Word :-
आशा करता हूँ की आप Full Setup of Rank Math SEO Plugin iN Hindi के पोस्ट से जरुर सीखा होगा की Rank Math SEO Plugin को कैसे Setup करते हैं.
अगर आपको Rank Math SEO Plugin Setup में कोई परेशानी आ रही हो तो हमसे पूछ सकते हैं. कमेन्ट या हमें मेल करके.