How to Add WordPress Navigation Menu in Hindi में सीखेंगे अपने वर्डप्रेस ब्लॉग पर Navigation Menu को लगाना. Header और Footer के अन्दर बस 6 Easy Step में.
“WordPress Navigation Menu Kaise Create Kare” का यह पोस्ट आप सभी Beginner’s के लिए उपयोगी होगी क्युकि आज का यह आर्टिकल मेनू बार से जुड़ा हुआ हैं.
यह पोस्ट इस लिए जरुरी हैं क्युकि blog तब तक User Friendly नहीं बनता जब तक उस ब्लॉग में Navigation Menu Bar Add नहीं होता.
हमारे ब्लॉग के Header और Footer में लगा हुआ Navigation Menu Bar जो Visitor के लिए काफी help full साबित होते हैं.
आज की पोस्ट How To Add WordPress Navigation Menu In Hindi – 7 Easy Steps में सीखेंगे और जानेगे कि…
- Navigation Menu Bar क्या हैं?
- Navigation Menu Bar का उपयोग क्यों करे?
- Navigation Menu Bar से क्या हैं फायदे?
- blog में Navigation Menu Bar कैसे add करे?
Table of Contents
- 1 What is a menu bar on a website?
- 2 Navigation Menu Bar से क्या हैं फायदे?
- 3 How To Add WordPress Navigation Menu In Hindi
- 4 page :-
- 5 Custom Links
- 6 Categories
- 7 Menu Settings :-
- 8 WordPress Menus में Menu Item को Edit या Remove कैसे करें ?
- 9 WordPress Blog में Drop-Down Menus को Create कैसे करें ?
- 10 Related
Navigation Menu Bar क्या हैं?
Blog में Navigation Menu Bar हमारे ब्लॉग का वो एक अहम् हिस्सा होता हैं. जिसके बिना कोई भी ब्लॉग हो वो अधुरा होता हैं.
हमारे ब्लॉग के हेडर और फुटर में लगे मेनू बार की भूमिका इस लिए महत्वपूर्ण हो जाती हैं क्युकि यह हमारे blog पर आये Visitor को हमारे ब्लॉग की Complete Information देता हैं.
जिससे आप के ब्लॉग पर आये User को आपके द्वारा की गई अन्य पुरानी महत्वपूर्ण पोस्ट तक पहुचने में आसानी होती हैं.
Navigation Menu Bar का उपयोग क्यों करे?
जैसा की आपने जाना Menu Bar हमारे ब्लॉग का एक अहम् हिस्सा हैं. लेकिन इसके साथ साथ यह SEO Factor से भी जुड़ा हुआ एक अहम् हिस्सा हैं.
हम अपने ब्लॉग को गूगल के सर्च इंजन में Rank कराने के लिए SEO करते हैं ताकि Search Engine Friendly हो हमारा blog और User Friendly भी हो.
तो आपने जाना Menu Bar भी SEO Factor से भी जरुरी हैं. तो इसी लिए आपको इसको Customize कर के अपने ब्लॉग के Header और Footer में लगाना होता हैं.
आशा करता हूँ की आपको How to Add WordPress Navigation Menu in Hindi के पोस्ट को यहाँ तक अच्छे से पढ़ा होगा और जाना होगा कि मेनू बार का उपयोग क्यों जरुरी हैं.
Navigation Menu Bar से हमें बहुत से फायदे होते हैं. इसके कारण हमारे पुराने पोस्ट तक ब्लॉग पर आये विजिटर को पहुचने में आसानी होती हैं.
Menu Bar हमारे ब्लॉग पर आये विजिटर को ब्लॉग के बारे बताता हैं कि हमारा ब्लॉग क्या क्या चीज़ उपलब्ध करता हैं. और ब्लॉग पर बनाये गए अलग अलग विषयों के categories को जनाने में भी आसानी होती हैं.
साथ ही हमारे blog के Footer में लगा Menu bar जिसके द्वारा यूजर आसानी से जान सकता हैं. हमारे blog के खास खास नियम को. जैसे:-
- Privacy Policy,
- About Us,
- Contact Us,
- Disclaimer,
- Terms & Conditions
Footer में लगा Menu bar भी बहुत महत्वपूर्ण होता हैं हमारे ब्लॉग के विषय में पूरी जानकारी मिलाती हैं बस टैब पर एक क्लिक कर के जिसे गूगल भी बहुत पसंद करता हैं.
Navigation Menu Bar का सबसे बड़ा फायदा ये हैं कि हमारे ब्लॉग के post page का view बढ़ता हैं. जिससे हमारी Earning भी बढती हैं.

WordPress में Navigation Menus कैसे Create करें ? में अब सीखते हैं. मेनू बार को कैसे add करे अपने ब्लॉग में आसानी से बस 7 Easy Steps में.
इसके लिए सबसे पहले हमें अपने WordPress Dashboard के Left Side में Appearance में जाकर Menus के आप्शन पर Click करे, और बस कुछ ही सेकेंड में आपका Menu का Page Open हो जाएगा.
Also Read More: What Is WordPress In Hindi जाने वर्डप्रेस के फायदे क्या हैं Step By Step |
1 Step:- जैसे ही आपका Menus का Page Open हो जाएगा जहा पर आपके सामने कई सारे Options खुलकर आयेंगे. जिसमे सबसे पहले side में देखेंगे तो आपको दिखता हैं. –
- page
- post
- testimonials
- custom link
- categories
आप इनमे दिए गए Items को आसानी से ब्लॉग में ऐड कर सकते हैं. जैसा की आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं.
तो आईये शुरुआत करते हैं How to Add WordPress Navigation Menu का और यहाँ दिए गए Option को जानते हैं एक-एक करके और ब्लॉग में Navigation Bar को ऐड करते हैं.
page :-
2 Step:- सबसे पहले आप को देखने को मिलता हैं page का Option और इस ऑप्शन में आप को मिलता हैं आपके द्वारा Create किये गए सभी page जिसे आप अपने मेनू बार में add कर सकते हैं.
इसके लिए आपको जिस page को अपने मेनू में ऐड करना हैं उसे mark कर ले उसके बाद आप Add Menu पर Click करे जैसे ही क्लिक करते हैं तो उसके बाद वह पेज आपके मेनू बार में add हो जाता हैं.
Also Read More: What Is WordPress Admin Dashboard In Hindi? Basic Guide |
Posts :-
3 Step:- और इस Option में आपके द्वारा किये गए सभी Post Show होंगे आप उसमे से किसी पोस्ट को Select करके Add Menu पर Click करके अपने Menu में Add करा सकते है.
Custom Links
4 Step:- यह Option में आप अपने किसी और ब्लॉग के लिंक को आसानी से ऐड कर सकते हैं अपने मेनू में इसके लिए आपको जिस पोस्ट को ऐड करना हैं उसका URL को copy करते हैं
और उसके बाद URL Option उस Custom Link को paste कर दे जो आपने copy किया हैं. उसके बाद वही नीचे दिख रहे Text वाले box में वह name लिख दे जो आपके Custom URL से रिलेटेड हो.
Also Read More: WordPress की Setting कैसे करे / Most Impotant Settings For Beginners |
Categories
4 Step:- यहाँ पर आपने अपनी Website पर जितने भी Categories को Create किया है उसमे से आप किसी भी Category को Select कर ले और उसके बाद Add Menu पर Click करके अपने Menu bar में Add कर सकते है.
Menu Settings :-
5 Step:- Auto add pages :- यदि आप इस Option पर Click करते है तो यह आपकी
Display location :- यहाँ पर आप अपने Menu के Location को Select कर सकते है जिससे की आपकी Website एक बेहतर और Professional Level की लग सके.
यदि आप Primary Menu पर Select करते है तो आपकी Menu Top पर Show होता है, यदि आप अपनी Menu को Social Footer पर Select करते है तो आपकी Footer पर Menu Show होने लगता है.
आप अपने Menu को Create करने के बाद Save Menu पर Click करे आपके Menu Bar में आपकी Menu Show होने लगेगी.
WordPress Menus में Menu Item को Edit या Remove कैसे करें ?
6 Step:- वर्डप्रेस के अन्दर Menu Item को Edit या Remove करना बहुत ही आसान होता है.अब हम हम अपने इस Part में सीखेंगे कि हम कैसे अपने Menu को Edit या Remove कर सकते है.
Navigation Label :- इस Option में आप अपने Menu के Name को बड़े ही आसानी से Edit कर सकते है जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है.
यदि आपको अपने Menu को Menu Bar से Remove करना हो तो आप यहाँ से अपने Menu को Remove कर सकते है. जैसा की नीचे दिए गए चित्र में Show किया गया है.
Also Read More: Free Important WordPress Plugins In Hindi • 15+ वर्डप्रेस प्लगइन |
WordPress Blog में Drop-Down Menus को Create कैसे करें ?
यदि आपको अपने Menu Bar में Sub Menu या Drop Down Menu को Add करना हो तो आपको जिस भी Menu को Sub Menu को Add करना है उस Sub Menu को अपने Menu के नीचे लाकर Menu के Right Sight में Dragon Drop कर देना है.
और जैसे ही कर के save करेंगे तो आपका Drop-Down Menus Create हो जाएगा. जैसा की आप नीचे चित्र में देख सकते हैं.
Conclusion :-
ब्लॉग के Header और Footer अन्दर Navigation Menu का होना सबसे जरुरी होता हैं. और यह आपके ब्लॉग को User Friendly बनता हैं और Page View बढाता हैं साथ गूगल की नज़र में आपके ब्लॉग और भी Unique बन जाता हैं.
Final Word :-
आशा करता हूँ आप सभी को How to Add WordPress Navigation Menu in hindi के पोस्ट से जरुर सीखा होगा की कैसे ऐड करे मेनू को अपने ब्लॉग में
अगर आपको इसमे किसी भी तरह की समस्या आ रही हो तो हमें तत्काल कमेन्ट या हमें ईमेल करके पूछ सकते हैं. हम आपके की सहायता जरुर करेंगे.